कार्तिक आर्यन ने नए लुक में फिल्म शूट करने की जताई इच्छा, जाह्नवी कपूर ने किया यह कॉमेंट



बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स के लिए अक्सर मजेदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी एक फोटो साझा की है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपना रिएक्शन दिया है।
फोटो में कार्तिक आर्यन शेरवानी में नजर आ रहे हैं। वह लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी में दिख रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने इच्छा जाहिर की कि वह इस लुक में फिल्म शूट करना चाहते हैं। उन्होंने यह सवाल अपने फैन्स से भी पूछा। कार्तिक ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस लुक में फिल्म शूट करना करना चाहिए न?’
कार्तिक आर्यन के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, नहीं। इसके बाद कार्तिक ने जाह्ववी कपूर के कॉमेंट पर रिएक्शन दिया। उन्होंने लिखा, ‘निगेटिव इंसान।’ एक्टर के इस फनी कॉमेंट पर फैन्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कार्तिक आर्यन के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो पिछली बार वह फिल्म लव आज कल 2 में नजर आए थे। इसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ काम किया था। अब वह अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म दोस्ताना 2 है, जिसमें जाह्नवी कपूर के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।