कांग्रेस के बाद किसका चला ‘सिक्का’, ममता या आखिलेश कौन बड़े खिलाड़ी?
लोकसभा चुनाव के रूझानों के मुताबिक एनडीए 294 सीटों पर आगे है. इसमें भाजपा अपने दम पर 241 सीटों पर आगे है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की मुख्य पार्टी कांग्रेस 93 सीटों पर आगे है. यह गठबंधन 228 सीटों पर आगे है. इसमें टीएमसी और समाजवादी पार्टी जैसी पार्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में सवाल यह है कि इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के बाद दूसरा सबसे बड़ी खिलाड़ी कौन है.
आपको जानकार हैरानी होगी कि इस बार सबसे बड़े खिलाड़ी सपा मुखिया अखिलेश यादव बनकर उभरे हैं. बीते 2019 के चुनाव में केवल 5 सीटों पर सिमटने वाली सपा इस चुनाव में 35 सीटों पर आगे है. उन्होंने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भाजपा का पूरा खेल बिगाड़ दिया है. राज्य में भाजपा को भारी नुकसान होते दिख रहा है. वह 2019 के 62 से घटकर 35 सीटों पर सिमटती दिख रही है. यानी उसे सीधे 27 सीटों का नुकसान होते दिख रहा है.
दूसरे नंबर पर ममता
दूसरे नंबर पर टीएमसी है. वह पश्चिम बंगाल की 42 में से 31 सीटों पर आगे चल रही है. यहां भी भाजपा को बड़ी चोट लगी है. राज्य में भाजपा केवल 10 सीटों पर आगे चल रही है. बीते 2019 में टीएमसी के पास 22 और भाजपा के पास 18 सीटें थीं. इंडिया गठबंधन की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमके है. वह तमिलनाडु की 21 सीटों पर आगे चल रही है. यानी सपा, टीएमसी और डीएमके इन तीनों के पास 84 सीटें आती दिख रही है.
इंडिया गठबंधन के सहयोगी शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट भी काफी ताकत के साथ वापसी की है. महाराष्ट्र की ये दोनों पार्टियां दोफाड़ हो गई थीं. उद्धव ठाकरे और शरद पवार से उनकी पार्टियां छिन गईं. बावजूद ये चुनाव में काफी ताकतवर होकर उभर रहे हैं. शिवसेना उद्धव गुट 11 सीटों पर और एनसीपी शरद गुट 7 सीटों पर आगे चल रही है.