कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न



कानपुर नगर । मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई, अपर नगर आयुक्त तथा जीएम डीआईसी के उपस्थित न होने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि समस्त विभाग के संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हो। जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं वह गुणवत्तापूर्ण हो। निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाती रहे। इस बात का विशेष ध्यान रहे कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही हो तो तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। यदि बजट की समस्या हो तो बजट उपलब्धता के लिए शासन को पत्र भेजा जाए । उन्होंने किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के डाटा को आधार कार्ड से जो मिसमैच है उनके खाते से जो मिसमैच हैं उसको माह के अंत तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में जानवरों के संरक्षण की कम संख्या होने पर रोष व्यक्त किया गया । उन्होंने निर्देशित करते हए कहा कि गौ संरक्षण केंद्रों के विलम्ब से कार्य पूर्ण करने पर नाराजगी व्यक्ति की । एक्ससीएन के द्वारा यह कहा गया कि वह 1 माह के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण रूप से करा लेंगे । प्रभारी जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह स्वयं जाकर निर्माण कार्य को अनिवार्य रूप से देखें कि कितना कार्य हो चुका हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पशु टीकाकरण के कार्य का सत्यापन कराए। जो भी पशु सहभागिता में दिए गए हैं उनका सत्यापन भी कराया जाए। इसी आधार पर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं की टैगिंग की प्रगति बढ़ाई जाए। समीक्षा में पीएमजीएसवाई की 9 सड़कें जिनका समय 5 वर्ष का खत्म होने को है। समस्त 9 सड़को की जांच कराने के निर्देश दिये ,जिसके लिए डीडीओ को कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए । कमेटी द्वारा सड़क के गड्ढे देखे जाएंगे की कैसे स्थिति सड़क की है। उन्होंने पाइप लाइन पेयजल योजना की जांच कराने के बाद ही ग्राम पंचायतों को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडी डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 नवम्बर तक शेड्यूल बनाकर न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न पेंशन योजना के पात्र व्यक्तियों के आवेदन कराए। उन्होंने जिला पोषण समिति की बैठक शीघ्र कराने के निर्देश दिए ।