ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- भारत के पास 3-4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कप्तानी कर सकते हैं
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को पितृत्व अवकाश दिया जाएगा और वे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बाद स्वदेश लौट आएंगे। ऐसे में सवालों की बौछार शुरू हो गई कि उनकी जगह कप्तानी किसे करनी चाहिए और कौन सा बल्लेबाज उनकी भूमिका में होगा। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भारत की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस दौरान विराट कोहली अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। वहीं, फैंस का कहना है कि बिना विराट कोहली के ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ थोड़ी मजबूत होगी। हालांकि, कंगारू टीम के पूर्व उपकप्तान डेविड वार्नर का मानना है कि भारतीय टीम के पास मौजूदा समय में एक या दो नहीं, बल्कि 3-4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी कर सकते हैं। डेविड वार्नर का ये भी मानना है कि विराट कोहली की तुलना में अजिंक्य रहाणे कप्तानी के लिए एक अलग दृष्टिकोण लाएंगे।
वार्नर ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बात करते हुए रहाणे को लेकर कहा है, “वह बहुत शांत हैं और बहुत ही अच्छी अप्रोच के साथ आते हैं। उनके पास बहुत अच्छा क्रिकेटिंग दिमाग है। यह उन दोनों (कोहली और रहाणे) के रूप में चाक और पनीर की तरह हैं। एक खिलाड़ी के रूप में कोशिश करने और मैदान पर बने रहने के लिए वे काफी मेहनत करते हैं। भारत के दृष्टिकोण से बहुत अच्छी बात यह है कि उनके पास तीन-चार बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी समय टीम की कप्तानी कर सकते हैं।”