23 November, 2024 (Saturday)

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा आईपीएल का 15वां मुकाबला

RCB vs LSG IPL 2024: आरसीबी और लखनऊ के बीच आईपीएल का 15वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली हार को भुलाते हुए आरसीबी हर हाल में मैच जीतना चाहेगी. आरसीबी अपना पिछला मुकाबला केकेआर से इस मैदान पर हार कर आ रही है. वहीं लखनऊ पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमों की नजर जीत पर होगी.

पिच रिपोर्ट

मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं. ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखेने को मिल सकता है. यहां अधिकतर मौकों पर देखा गया है कि टीम ने एक पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं. इस मैदान में टॉस जीतकर बॉलिंग करने वाली टीम को खासा फायदा होता है. दूसरी बैटिंग करने वाली टीम यहां अब तक ज्यादा मैच जीती है.

हेड टू हेड मुकाबला

आईपीएल में आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG vs RCB) के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है. बेंगलुरु ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. वहीं, लखनऊ के हाथ सिर्फ 1 ही जीत हाथ लगी है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल/दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *