03 December, 2024 (Tuesday)

एग्जिट पोल से लहालोट शेयर बाजार, सेंसेक्स में 2600 अंकों की उछाल

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 2600 पॉइंट्स और निफ्टी 600 पॉइंट्स की बंपर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बता दें, एग्जिट पोल में भाजपा की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था, जबकि शुक्रवार को जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर आए हैं.

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद दिग्‍गज बाजार विशेषज्ञों ने बाजार में शानदार तेजी आने की भविष्‍यवाणी की थी. जो आज सच हो गई है. उनका कहना था‍ कि सोमवार को शेयरों और सूचकांकों में जोरदार बढ़त देखने को मिलेगी.

एक्‍सपर्ट सुशील केडिया ने तो एग्जिट पोल के परिणामों के दम पर ही सोमवार, 3 जून को शेयर बाजार में ‘तेजी का विस्‍फोट’ होने की भविष्‍यवाणी की थी. केडिया ने कहा था कि अधिकांश शेयर सप्ताह भर में 20 फीसदी तक बढ़ सकते हैं. जिन शेयरों को लेकर अब तक अनुमान लगाया गया है कि वे अगले तीन या छह महीनों में कमजोर स्थिति में रहेंगे, वे भी अब तेजी से बढ़ सकते हैं

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *