उसने मुझे बर्बाद कर दिया’, ऋषि कपूर संग डेब्यू करने वाली हसीना ने लगाए थे आरोप
ऋषि कपूर पर एक बार उनके साथ फिल्मों में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाते थे. इसके साथ ही फस एक्ट्रेस ने उन्हें खूब बेइज्जत भी किया था. इतना ही नहीं उस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर नासिर हुसैन को भी नहीं छोड़ा था. जबकि एक्ट्रेस की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन वह ऋषि के स्टारडम के सामने हल्की पड़ गई थी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर भले ही हमारे बीच नहीं है. लेकिन उनकी यादें और फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग पर छाई रहती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की ऋषि कपूर ऐसे सुपरस्टार थे जिनके साथ हीरोइनों काम करने को बेताब भी. शायद यहीं वजह रही है कि 80 से लेकर 21वीं सदी तक, उनके साथ एक-दो नहीं बल्कि 20 अभिनेत्रियों ने फिल्मों में अपनी शुरुआत साथ की थी. इस लिस्ट में डिंपल कपाड़िया,जया प्रदा,जेबा बख्तियार, शोमा आनंद, भावना भट्ट, राधिका , रंजीता कौर जैसी कई एक्ट्रेस शामिल हैं. इन सभी का करियर अपने-अपने समय पर काफी शानदार साबित हुआ था.
आज आपको इस स्टोरी के जो आपको बताने जा रहे हैं. इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि 70 के दशक में आई ऋषि कपूर के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म की एक नई नवेली हीरोइन ने उन पर कई आरोप लगाए थे. इतना ही उस खूबसूरत एक्ट्रेस ने डायरेक्टर नासिर हुसैन को भी नहीं बकसा था. ये कहानी साल 1977 की है.
जी हां! साल 1977 में डायरेक्टर नासिर हुसैन ने उस समय के सबसे महंगे एक्टर ऋषि कपूर संग ‘हम किसी से कम नहीं’ (Hum Kisise Kum Naheen) ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी. इस फिल्म की हीरोइन थीं काजल किरण. ये उनकी पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने ऋषि संग रोमांस किया था. काजल अपनी पहली ही बारी में सुपरहिट एक्ट्रेस बन गई थीं. लेकिन इस फिल्म के रिलीज के बाद काजल एक फिल्म पाने को तरसने लगी थीं. उन्हें फिल्में मिली भी कोई खास नहीं मिली और वो भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
ऐसे में अपने करियर में लगातार फ्लॉप होने के बाद काजल ने अपनी असफलताओं का दोष ऋषि कपूर को ठहराया. उन्होंने सभी को बताया कि ऋषि कपूर के स्टारडम ने उनके करियर को खा गया.
imdb.com trivia के अनुसार, ‘हम किसी से कम नहीं’ की एक्ट्रेस काजल किरण लगातार फिल्मों में अपनी असफलता के लिए ऋषि कपूर को दोषी ठहराती थीं. ऐसे में इस आरोपों से परेशान होकर ऋषि कपूर खुद सामने आए और काजल को जवाब दिया. कहा कि वह फिल्मों में अपनी बुरी किस्मत के लिए बस एक बहाना खोजने की कोशिश कर रही थी. ऋषि ने तर्क दिया कि डिंपल कपाड़िया और जया प्रदा ने उनके साथ डेब्यू किया और उनका करियर हमेशा ही सफल रहा. वह किसी की सफलता या असफलता का निर्धारण करने के लिए पर्याप्त महत्वपूर्ण नहीं थे.
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म के डायरेक्टर नासिर हुसैन पर काजल किरण को प्रमोट नहीं करने का आरोप लगाया. नासिर ने खुद सफाई दी. उन्होंने बताया कि वह किस तरह से उनकी मदद कर सकते थे. हम किसी से कम नहीं के बाद उन्होंने सिर्फ एक फिल्म की. उन्होंने काजल किरण को 1979 में जबरदस्त के लिए साइन किया था. लेकिन 12 दिन की शूटिंग के बाद दिलीप कुमार से दिक्कतों के चलते उन्हें फिल्म बंद करनी पड़ी. इस वजह से काजल ने एक अच्छी फिल्म खो दी थी.