11 April, 2025 (Friday)

उत्तर प्रदेश स्वच्छ प्रदेश बनने की ओर अग्रसरःविधायक

सिद्धार्थनगर । केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्य नाथ की अगुवाई में स्वच्छता मिशन को बढ़ावा मिला है। जिसकी सराहना हर तरफ हो रही है। गांवों में सामुदायिक शौचालय बनना सबसे बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्र के विकास में आवागमन के लिए सड़कों का होना भी महत्वपूर्ण बिंदु है।
यह बातें सदर विधायक श्याम धनी राही ने कही। वह कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर ग्रांट टोला मधुबनवा में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय और दो इंटरलाकिंग सड़कों के लोकार्पण के बाद उपस्थित समुदाय को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि स्वच्छ भारत-सुंदर भारत की परिकल्पना को साकार करने में काफी हद तक सफलता मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ के संयुक्त पहल से उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं। खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव महतो ने अतिथियों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम प्रधान गंगोत्री देवी की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजय पांडेय, एडीओ आईएसबी विवेक मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र मिश्रा उर्फ गंगा समेत रणजीत सिंह, अजय सिंह, मंटू विश्वकर्मा, भोला, राजू, हरीराम, लक्ष्मीकांत, सोनू, संतराम, शत्रुघ्न, राजेंद्र यादव, भगवान दास, राम लखन, अवधेश, वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *