22 November, 2024 (Friday)

उज्‍बेकी युवती के साथ पकड़ में आए 8 युवक, राज खुला तो पैरों तले खिसकी जमीन

करोलबाग में गु‍लखिलाने के बाद गुजरात पहुंची एक युवती को दिल्‍ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुई युवती की पहचान ज्‍योति के रूप में हुई है. वहीं, इस युवती के साथ गोरखधंधे में शामिल पिंकी नामक युवती और रोशन नामक एक युवक दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त से बचने में सफल हो गए हैं. दोनों की तलाश में दिल्‍ली पुलिस की टीमें गुजरात के विभिन्‍न इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं.

मध्‍य जिला पुलिस उपायुक्‍त एम. हर्ष वर्धन के अनुसार, यह मामला 12 मार्च 2024 का है. करोल बाग पुलिस स्‍टेशन में एक शख्‍स ने अपने हीरे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह रिक्शा से गुरुद्वारा से करोल बाग मेट्रो स्टेशन जा रहा था, इसी बीच किसी ने उसकी जेब से हीरो से भरी पोटली निकाल ली. पुलिस ने इस बाबत आईपीसी की धारा 420 के तहत दर्ज कर अपनी जांच शुरू दी.

द्वारका के इस इलाके से हुई धरपकड़
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, द्वारका जिले की तमाम ऑपरेशन यूनिट्स और पुलिस स्‍टेशनों को इलाके में गैर कानूनी तौर पर रह रहे विदेशी नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए कहा गया था. कार्रवाई के तहत, मोहन गार्डन पुलिस स्‍टेशन और उत्‍तर नगर पुलिस स्‍टेशन से करीब आधा दर्जन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया, जो गैर कानूनी तौर पर इलाके में रह रहे थे. इसके अलावा, एंटी नारकोटिक्‍स यू‍निट की कार्रवाई में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.

अब हो रही है बड़ी कार्रवाई की तैयारी
डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, जांच में पाया गया कि हिरासत में लिए गए सभी विदेशी नागरिकों के वीजा की अवधि बहुत पहले खत्‍म हो चुकी थी. वीजा की अवधि खत्‍म होने के बावजूद ये सभी विदेशी नागरिक गैर कानूनी तरीके से द्वारका इलाके के विभिन्‍न थानाक्षेत्रों में रहे रहे थे. इन सभी विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया है, जिन्‍होंने इन सभी को उनके देशों के लिए डिपोर्ट करने का आदेश दिया है. फिलहाल, इन सभी को एफआरआरओ के डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *