23 November, 2024 (Saturday)

इस्राइली पीएम ने कहा नहीं चाहते फिर हो सात अक्तूबर जैसा हमला

पिछले साल सात अक्तूबर को गाजा स्थित आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। मौजूदा समय में भी इस्राइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। रविवार को दक्षिणी गाजा शहर राफा में सैन्य अभियान शुरू करने के लिए इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रुख को एक बार फिर दोहराया है।

हम आतंकियों के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध- नेतन्याहू
गाजा पर लगातार कार्रवाई को लेकर रविवार को पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सात अक्तूबर जैसा हमला दोबारा न दोहराया जाए। जिसके लिए लगातार आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। हम पूरी तरह से आतंकियों का नामों निशान मिटा देंगे। नेतन्याहू ने कहा कि ऑपरेशन दो महीने से अधिक नहीं चलेगा लेकिन उन्होंने समयसीमा के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन दोनों मामलों में गलत- नेतन्याहू
गाजा पट्टी पर इस्राइली नीतियों का बचाव करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि कुछ सहयोगी देश इस्राइल की मदद करने से ज्यादा हमें ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। गौरतलब है कि यह इशारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइटन की टिप्पणी के जवाब में था। एक साक्षात्कार में नेतन्याहू ने कहा कि मुझे ठीक से नहीं पता कि राष्ट्रपति बाइडन का इशारा किस ओर था, लेकिन अगर उनका मतलब यह था कि मैं इस्राइलियों की इच्छा के खिलाफ अपनी निजी नीतियां और इस्राइल के हितों को नुकसान पहुंचा रहा हूं, तो वो दोनों मामले में गलत हैं।
बाइडन बोले, निर्दोष लोगों के बारे में भी सोचे नेतन्याहू 
बता दें शनिवार को एक साक्षात्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा था कि नेतन्याहू को गाजा में उठाए जा रहे कदमों के कारण जान गंवा रहे निर्दोष लोगों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस बीच, हमास आंतकी, इस्माइल हनीयेह ने कहा कि आतंकवादी समूह अभी भी इस्राइल के साथ लगातार मध्यस्थता वार्ता के लिए खुला है, क्योंकि दोनों पक्ष रमजान से पहले एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने में विफल रहे हैं।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *