इलेक्टोरल बॉन्ड ने बजा दिया बैंड, अखिलेश बोले- संस्थाओं का इस्तेमाल करके हुई वसूली
Lok Sabha Election: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईडी, सीबीआई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई की जांच हुई वह लोग बीजेपी में चले गए और जांच खत्म हो गई। जो लोग भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जिसका प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया, आज भी काम चल रहा है वहां पर, अगर भ्रष्टाचार नहीं था तो आज भी काम क्यूं चल रहा है?
अखिलेश यादव ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई को लेकर बहुत दिनों से बहस चल रही है, इन संस्थाओं का इस्तेमाल करके वसूली हुई है। इलेक्टोरल बॉन्ड ने भाजपा का बैंड बजा दिया है।
उन्होने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया जी ने जो सिद्धांत दिया, जो समाजवादियों को रास्ता दिखाया, संपन्नता और समानता का नारा दिया, आज के दिन जब हम उन्हें याद करते हैं तो संकल्प लेते हैं कि उनके बताएं रास्ते पर चलेंगे। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि इनकी सरकार में आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं हैं। कोई दिन नहीं जाता उत्तर प्रदेश में कि किसी बेटी, महिला के साथ अन्याय ना हो रहा हो।