इलाहाबाद विश्वविद्यालय : PG कोर्सेज के दाखिले में देरी के आसार



इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबंद्ध कॉलेजों में परास्नातक में प्रवेश के लिए विलंब के आसार हैं क्योंकि इविवि की ओर से अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं जारी हो सका है। बीए, बीएससी, बीकॉम के रिजल्ट जारी होने के बाद ही एमए, एमएसी और एमकॉम में नए सत्र में प्रवेश शुरू होने की उम्मीद है। पीजीएटी वन का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन मोड में हुई स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में मूल्यांकन कार्य परीक्षा विभाग के लिए सिरदर्द बना है।
बीएससी मैथ में आज से प्रवेश
इविवि में बीएससी मैथ की कटऑफ सूची जारी कर दी। अब शुक्रवार से पहले चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। शुक्रवार को सभी वर्ग के 182 अंक व उससे अधिक और एसटी वर्ग में 92 व उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड करना होगा। सात नवंबर को सुबह 10 से 11 बजे तक सीट आवंटन और आठ नवंबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा होगी।
बीकॉम: फीस जमा करने की बढ़ी तिथि
इविवि में तकनीकी समस्या होने के कारण बीकॉम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को फीस जमा करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश के लिए शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि एक दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी शुक्रवार की शाम चार बजे तक इविवि के आधिकारिक वेबसाइट से शुल्क जमा कर सकते हैं।
प्रयोगात्मक परीक्षा आज से
इविवि में भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि इविवि समेत संघटक कॉलेजों की परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा छह और सात नवंबर को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन मोड में होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 10 से दो बजे के बीच इविवि की वेबसाइट से प्रश्नपत्र डाउनलोड करना होगा। फिर सात नवंबर को मौखिक परीक्षा सुबह नौ बजे से ऑनलाइन मोड में कराई जाएगी।