22 November, 2024 (Friday)

इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव के बाद जल्द चुनाव कराने का दिया सुझाव, कहा- विपक्ष सरकार के खिलाफ ‘विदेशी साजिश’ में शामिल

सत्ता हाथ से निकलती देख पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नया दांव खेला है। शुक्रवार को उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद जल्द चुनाव कराने की मांग की। इमरान खान ने अपने एक बयान में कहा कि नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के बाद जल्द चुनाव कराना एक अच्छा विचार होगा। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर विपक्षी दलों पर सरकार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया।

मीडिया के साथ बातचीत में इमरान खान ने कहा कि उनकी पार्टी के जो लोग विपक्ष में शामिल हो गए। उससे अल्पमत की स्थिति पैदा हो गई, जिसके चलते वो सरकार नहीं चला सकते। ऐसे में जल्द चुनाव कराना एक सही विकल्प है, ताकि सब कुछ स्पष्ट हो कि कौन कहां खड़ा है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ विदेशी साजिश के आरोपो को दोहराते हुए, विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ पर निशाना साधा।

इमरान खान ने आशंका जाहिर की है कि वो रविवार को होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में हार सकते हैं। लेकिन वो हर परिस्थिति का सामना करेंगे और आखिरी बाल तक मैच में खड़े रहेंगे। दरअसल पाकिस्तान में मची सियासी उठापटक के बीच गुरुवार को इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में सरकार के खिलाफ विदेश साजिश होने के आरोप लगाए थे। साथ ही उन्होंने कहा था कि विपक्ष भी इस साजिश का हिस्सा है।

गौरतलब है कि नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को तीन अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गुरुवार को हुई बैठक के तुरंत बाद नेशनल असेंबली की कार्यवाही तीन अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। सोमवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। इमरान खान पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *