इफ्तिखार को कैसे मिला था पुलिसवाले का पहला रोल, अशोक कुमार को सिखाई थी खास कला



फिल्मों में आपने ये डायलॉग तो जरूर सुना होगा…भागने की कोशिश मत करना…हमने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है…भलाई इसी में है कि तुम अपने आप को कानून के हवाले कर दो…कुछ याद आया…जी हां..हिंदी फिल्मों में लगभग हर पुलिसवाले की जुबान से ये सुनने को मिल ही जाता था…इस डायलॉग को सुनकर एक जो तस्वीर सामने उभरकर आती है वो हैं इफ्तिखार…सिने प्रेमी अभिनेता इफ्तिखार को पुराने जमाने की फिल्मों में पुलिसवाले की अनगिनत भूमिकाओं के लिए बखूबी जानते हैं…लेकिन क्या आप जानते हैं कि इफ्तिखार एक अच्छे कलाकार के साथ-साथ अच्छे गायक और पेंटर भी थे…हम आज इन्हीं की जिंदगी के बारे में बात करेंगे कि कैसे वो एक अच्छी खासी नौकरी छोड़कर मनोरंजन की दुनिया में आगे बढ़े…