इंडियन आर्मी भर्ती 2020 : फरवरी-मार्च माह में जम्मू के 10 जिलों में भर्ती रैली आयोजित करेगी भारतीय सेना
भारतीय सेना अगले वर्ष जम्मू के उधमपुर, पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में भर्ती रैली आयोजित करेगी। रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल देवेन्द्र आनंद ने कहा, ‘जम्मू के 10 जिलों (उधमपुर, पुंछ, राजौरी, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, जम्मू, सांबा और कठुआ) में 10 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच संजूवान मिलिस्ट्री स्टेशन के जोरावर स्टेडियम में भर्ती रैली कराई जाएगी।’
रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 26 जनवरी से 9 फरवरी 2021 के बीच उनके ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।
सभी अभ्यर्थी रैली नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लें। साथ ही भर्ती रैली के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर दिए गए कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश भी ध्यान में रखें।
देवेन्द्र आनंद ने कहा कि कोविड-19 के चलते प्रति दिन सीमित उम्मीदवार ही बुलाए जाएंगे। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह एडमिट कार्ड पर दिए गए दिन व समय पर ही रैली ग्राउंड पर पहुंचे।