आरा में यादव समुदाय के लिए क्या मैसेज दे गए गृह मंत्री अमित शाह?
आरा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के प्रत्याशी आरके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने शुक्रवार को आरा पहुंचे. यहां के रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद अपने संबोधन में गृह मंत्री ने जंगलराज का हवाला देकर महागठबंधन के दलों पर करारा प्रहार किया. अमित शाह ने कहा कि आरा में अगर माले जीत गया तो नक्सलवाद और गोलियां फिर से आएंगी. खेत खलिहाल पर कब्जा, अपहरण की इंडस्ट्री चलेगी. अगर माले आया तो पीछे से नक्सलवाद आ जाएगा. अमित शाह ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात कही और यादव समाज के लिए खास मैसेज दिया.
अपने संबोधन की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की धरती पर पहुंचकर माता आरण्य देवी और सभी देवी देवताओं को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि बाबू कुंवर सिंह की धरती पर पहुंचकर लोगों से मिले स्नेह से अभिभूत हूं. उनकी धरती पर पहुंचकर उनको नमन करता हूं. गृह मंत्री ने आरा वालों से पूछा चुनाव परिणाम का हाल और दावा किया कि पांच चरणों में एनडीए 300 का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का सूफड़ा साफ होगा और घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा.
भाकपा माले जीता तो मचेगी मारकाट…
गृह मंत्री ने कहा, देश के पूर्व गृह सचिव और आर के सांसद आरके सिंह को मोदी जी ने तीन विभागों का जिम्मा दिया था. भोजपुर जिले को आरके सिंह ने कई बड़ी उपलब्धियां दी हैं. आरके सिंह ने आरा जिले में सैकड़ों करोड़ रुपये के विकास करवाए हैं. आज वो (इंडिया गठबंधन) कहने आये हैं विकास के कारण वोट नहीं देना. उन्होंने कहा कि अगर गलती से भाकपा माले का उम्मीदवार जीता तो फिर आ मारकाट का दौर आ जायेगा. माले जीता तो लूट खसोट होगा, अपहरण का धंधा और नक्सलवाद बढ़ेगा.
पीएम मोदी के रहते बिहार में जंगलराज नहीं…
अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि तेल पिलावन लाठी घुमावन और बाहुबलियों का कभी यहां राज था. आपको फिर से वही जंगलराज चाहिए क्या. फिरौती की इंडस्ट्री और हत्या और गैंगवॉर चाहिए क्या. अमित शाह ने कहा कि जबतक नरेंद्र मोदी पीएम हैं तबतक बिहार में जंगलराज नहीं आ सकता. गृह मंत्री ने परिवारवाद पर हमला करते हुए यादव समुदाय के लिए खास संदेश भी दिया.
पीएम मोदी ने पिछड़ों-वंचितों का सम्मान किया
गृह मंत्री ने परिवारवाद पर हमला करते हुए कहा, लालू जी का पूरा जीवन परिवार के लिए ही गया. यहां यादव समाज भी गलत मुगालते में है कि लालू जी यादव के लिए काम करते हैं. लालू के दोनों लाल बिहार में मंत्री बने. एक पुत्री राज्यसभा सांसद बनी. एक पुत्री को सीवान में सांसद बनाया. राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया. राबड़ी देवी के दोनों भाई को भी मंत्री और सांसद लालू जी ने बनाया. आपके लिए लालू यादव पास कोई जगह नहीं है. अगर पिछड़ों के लिए सम्मान होता तो कर्पूरी ठाकुर को कब का भारत रत्न मिल गया होता. पर नरेंद्र मोदी ने ये करके पिछड़ों का सम्मान किया है.
अयोध्या राम मंदिर में बाधा डालती थी कांग्रेस
अमित शाह ने कहा, कश्मीर हमारा है कि नहीं, लेकिन घमंडिया गठबंधन के लोग पाकिस्तान के एटम बम से डराने का प्रयास करते हैं. कान खोल कर सुन लीजिए लालू यादव, हम एटम बम से डरने वाले लोग नहीं. मोदी जी ने किया धारा 370 को समाप्त किया. कभी आरा भी नक्सलवाद की चपेट में था, लेकिन बिहार, ओड़िशा और झारखंड से हमने नक्सलवाद को खत्म किया. अमित शाह ने आरा वालों से सवाल पूछा कि क्या अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहिए था, कांग्रेस और लालू जी ने 70 सालों तक रामलला को रोक रखा, लेकिन पांच साल मे मोदी जी ने राम मंदिर बनवा दिया.
अमित शाह ने कहा कि गरीबों का अगर सबसे ज्यादा कल्याण किसी ने किया है तो वह भाजपा है. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. लाखों लोगों को उज्ज्वल्ला योजना और नल जल योजना का लाभ मिला है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा आपको क्या चाहिए विकास या विनाश? आगे अमित शाह ने कहा कि देश में जब तक नरेंद्र मोदी हैं दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अतिपिछड़ा का आरक्षण समाप्त नहीं होगा.