आज IPL क्वालीफायर में मुंबई के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगी दिल्ली, जीते तो पूरा होगा सपना
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज शाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला क्वालीफायर मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मुकाबले में दिल्ली की नजर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल करने पर रहेगी। अब से पहले कभी भी टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई है। इस आइपीएल में शानदार खेल दिखाने वाली टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है जिसका मतलब है उसे अपने फाइनल का सपना पूरा करने का दो मौका मिलेगा।
पिछले दो सीजन से दिल्ली की टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पिछली बार भी प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन उसे हारकर बाहर होना पड़ा। इस बार टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगा। अगर आज का मैच मुंबई से वो हार जाती है फिर भी दूसरे क्वालीफायर में बैंगलोर और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के साथ उसको खेलने के मौका मिलेगा।
दिल्ली के पास इतिहास रचने का मौका
इस टूर्नामेंट में दिल्ली के प्रदर्शन पर नजर डाले तो अब तक टीम को इससे पहले चार बार प्लेऑफ में खेलने का मौका मिला है। पहले दो सीजन में टीम ने सेमीफाइनल खेला था जबकि इसके बाद दो प्लेऑफ खेला है। इस बार टीम बहुत ही अच्छे फॉर्म में है लिहाजा वह पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी।
दिल्ली पांचवां प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी
इससे साल 2008 और 2009 में जब प्लेऑफ का मुकाबला नहीं खेला जाता था टीम सेमीफाइनल में खेली थी। साल 2008 में दिल्ली को राजस्थान ने सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था जबकि इसके अगले साल टीम को हैदराबाद के हाथों हार मिली थी। 2012 में चेन्नई की टीम ने प्लेऑफ में हराकर बाहर किया था जबकि पिछले सीजन में भी चेन्नई की टीम से ही हारकर उसे बाहर होना पड़ा था।