22 November, 2024 (Friday)

अमेरिका संग चीन का व्यापार सरप्लस 75.4 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

चीन का अमेरिका के साथ व्यापार सरप्लस रिकॉर्ड 75.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। नवंबर में चीन के निर्यात में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21.1 फीसद की जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिससे उसका व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिकी उपभोक्ताओं की मजबूत मांग से चीन के निर्यात में इजाफा हुआ है।

सीमा शुल्क विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका को चीन के निर्यात में 46 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। निर्यात में यह वृद्धि ऐसे समय हुई है जबकि अमेरिका और चीन के बीच शुल्कों के मुद्दे पर ‘व्यापार युद्ध जारी है।  नवंबर में चीन का कुल निर्यात 268 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अक्टूबर में चीन का निर्यात 11.4 फीसद बढ़ा था। इस दौरान चीन का आयात पांच फीसद बढ़कर 192.6 अरब डॉलर रहा है। अक्टूबर में आयात 4.7 फीसद बढ़ा था।  इन आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से अब पूरी उबर चुकी है।

2021 की दूसरी छमाही में कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी अमेरिकी अर्थव्यवस्था : सर्वे

अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार 2020 में सुस्त बनी हुई है, लेकिन बहुत से अर्थशास्त्रियों की मानना है कि अगले साल की दूसरी छमाही तक अर्थव्यवस्था कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी। नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकनॉमिक्स के ताजा सर्वे में यह अनुमान लगाया गया है। सर्वे के अनुसार 73 फीसद अर्थशास्त्रियों का मानना है कि 2021 के अंत तक अमेरिकी अर्थव्यवस्था महामारी-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी। कुछ माह पहले हुए सर्वे में 38 फीसद अर्थशास्त्रियों का मानना था कि अर्थव्यस्था 2022 से पहले पूरी तरह महामारी के प्रभाव से उबर जाएगी। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर भरोसा बढ़ा है।

सर्वे प्रमुख होली वेड ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि कोरोना वायरस के एक या अधिक टीके जल्द आएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को और तेजी से उबरने में मदद मिलेगी। फार्मा कंपनियां नैदानिक परीक्षण के उत्साहवर्धक नतीजों के बाद अमेरिकी नियामकों से उनके वैक्सीन ‘कैंडिडेट के इस्तेमाल की अनुमति मांग रही हैं। सर्वे में कहा गया है कि टीके को व्यापक रूप से उपलब्ध कराए जाने से अगले साल कारोबार क्षेत्र पर अंकुश और कम होंगे तथा खरीदारों का भरोसा बढ़ेगा। इससे कंपनियां भी अधिक खर्च करेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *