अमेरिका में फाइजर और बायोएनटेक ने मांगी कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी, जानें कब दी जाती है ऐसी इजाजत



अमेरिका की दिग्गज दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) और जर्मनी की उसकी साझेदार जर्मन लेबोरेटरी बायोएनटेक (German laboratory BioNTech) ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने अपने कोविड-19 टीके का आपात इस्तेमाल के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration, FDA) से मंजूरी देने की मांग की है। इससे पहले दोनों कंपनियों ने एलान किया था कि उनका टीका कोविड-19 के हल्के और गंभीर संक्रमण में बचाने में 95 फीसद तक प्रभावी है।
फाइजर (Pfizer) और जर्मन लेबोरेटरी बायोएनटेक (German laboratory BioNTech) का कहना है कि बचाव और सुरक्षा के अच्छे रिकार्ड का मतलब है कि टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी जानी चाहिए। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी नियामक खाद्य एवं दवा प्रशासन (US Food and Drug Administration, FDA) ही अंतिम जांच पूरी होने से पहले ऐसी मंजूरी दे सकता है। सनद रहे कि फाइजर की घोषणा के ठीक एक दिन पहले अमेरिका में संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउसी ने कहा था… ‘मदद मिलने वाली है।’
इससे कयास लगाए जाने लगे थे कि अमेरिका में जल्द ही कोई कोरोना वैक्सीन आ सकती है। हालांकि डॉ. फाउसी ने यह भी कहा था कि मास्क और सुरक्षा के अन्य एहतियाती उपायों को छोड़ने का अभी वक्त नहीं आया है। हमें लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए दोगुना काम करने की जरूरत है… हमें उस मदद का इंतजार है। अब आइए जानते हैं कि अमेरिका में COVID-19 वैक्सीन के आपात इस्तेमाल का मतलब क्या है?
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में किसी भी वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए अमेरिकी नियामक खाद्य एवं दवा प्रशासन (US Food and Drug Administration, FDA) की मंजूरी अनिवार्य होती है। इसके लिए हजारों लोगों पर अध्ययन किया जाना भी जरूरी होता है। सामन्यत: ऐसा करने में 10 साल लग जाते हैं। लेकिन सरकार ने इस प्रक्रिया में अप्रत्याशित तेजी लाने का काम किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे में जब तात्कालिक लाभ जोखिम पर भारी नजर आते हैं तब एफडीए भी अपनी मंजूरी दे सकता है…
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे में जब देश किसी बड़ी हेल्थ क्राइसिस का सामना कर रहा हो। एफडीए सामान्य वैज्ञानिक नियमों में ढील देकर टीके या प्रायोगिक चरण की किसी दवा, डिवाइस या अन्य मेडिकल प्रोडक्ट के आपात इस्तेमाल को हरी झंडी दे सकता है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सीएनएन के हवाले से बताया है कि इन घटनाक्रमों से संभावना जगी है कि फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन BNT162b2 अमेरिका में दिसंबर के मध्य या अंत अमेरिका में आ सकती है।