अब डोनाल्ड ट्रंप को हो सकती है जेल, फिर भी परेशान हैं जो बाइडेन
वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप हश मनी केस में दोषी पाए गए हैं. 12 सदस्यों वाली जूरी ने हश मनी केस के सभी 34 आरोपों में डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिया है. अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति को आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है. डोनाल्ड ट्रंप की सजा पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी. हश मनी केस में दोषी पाए जाने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबत बढ़ गई है. इस मामले में उन्हें जेल की सजा हो भी सकती है और नहीं भी. डोनाल्ड ट्रंप दोषी पाए गए हैं. इस पर उनके राजनीतिक विरोधी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को खुश होना चाहिए. मगर वह और परेशान ही दिख रहे हैं.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की परेशानी की वजह भी डोनाल्ड ट्रंप ही हैं. जो बाइडेन को शक है कि डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिकी चुनाव में खुलकर पैसों का इस्तेमाल करेंगे. अदालत के फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप फंड रेजिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे. बाइडेन की टीम ने अपने चुनावी कैंपेन वाले संदेश में अपने समर्थकों को इस बात को लेकर आगाह किया है. टीम बाइडेन ने कैंपेन के हिस्से के रूप में अपने समर्थकों को टेक्स्ट वार्निंग भेजा है. संदेश में लिखा है, ‘यह वे पैसे हैं, जिनका उपयोग डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में वापस आने के लिए करेंगे, ताकि अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदला लेने और प्रतिशोध की धमकियों को पूरा कर सकें.’
बाइडेन क्यों हैं परेशान?
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन टीम के टेक्स्ट मैसेज में यह बात भी दोहराई गई है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने का एकमात्र तरीका मतदान ही है. बता दें कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है. डोनाल्ड ट्रंप न केवल पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन्हें किसी अपराध का दोषी पाया गया है, बल्कि वे राष्ट्रपति चुनाव अभियान के बीच में किसी अपराध का दोषी पाए जाने वाले पहले बड़ी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भी हैं. अगर वे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को हरा देते हैं, तो वे इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो किसी अपराधी के रूप में दोषी पाए गए हैं.
11 जुलाई को सजा पर सुनवाई?
डोनाल्ड ट्रंप को क्या सजा सुनाई जाएगी, इस पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी. डोनाल्ड ट्रंप को लेकर वर्डिक्ट देने से पहले 12 सदस्यों वाले जूरी पैनल ने दो दिनों में करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया. जूरी के फैसले पर अब जज जुआन मर्चेन अपनी मुहर लगाएंगे. यह महज औपचारिकता ही है. अब सवाल उठता है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप जेल जाएंगे? तो इसका जवाब हां या ना दोनों में है. डोनाल्ड ट्रंप को लेकर चर्चा भले पॉर्न स्टार डैनियल स्टॉर्मी और उनके साथ सेक्स को लेकर है. मगर असल केस तो बिजनेस डील छिपाने को लेकर है, जिससे 2016 का चुनाव प्रभावित हुआ.
क्या जेल जाएंगे ट्रंप?
दरअसल, अमेरिका में बिजनेस रिकॉर्ड छिपाना या उसमें धोखाधड़ी करना बड़ा अपराध माना जाता है. इसमें जुर्माना और जेल दोनों के प्रावधान हैं. अब सवाल उठता है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा होगी? तो प्रथमदृष्टया यह संभव नहीं दिखता है. उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर उन्हें नजरबंद रखा जा सकता है. मगर जेल की सजा हो, यह शायद संभव नहीं. इसकी वजह यह है कि अमेरिका में फर्स्ट टाइम ऑफेंडर को जेल की सजा रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस में ही मिलती है. इसमें भी देखा जाता है कि उसका क्रिमिनल बैकग्राउंड है या नहीं. हालांकि, यह सब कुछ जज और केस की मेरिट पर डिपेंड करता है.
ट्रंप से कहां हुई गलती?
डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे. इसके लिए उन्होंने अपने बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी की. उन्होंने वकील माइकल कोहेन को दिए गए कानूनी खर्च के रूप में इस पैसे को दिखाया, जो न्यूयॉर्क राज्य के कानून के तहत एक अपराध है. उन्हें 34 आरोपों में से प्रत्येक के लिए जुर्माने से लेकर चार साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है. अगर उन्हें जेल की सजा सुनाई जाती है, तो भी वे बाहर रह सकते हैं और हाई कोर्ट में अपील कर सकते हैं.
फैसले पर ट्रंप और टोड ब्लैंच ने क्या कहा?
फैसले के बाद डोनाल्ड ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने गुरुवार को कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति की कानूनी टीम अपने फैसले की अपील में यह तर्क देने की योजना बना रही है कि जूरी डोनाल्ड के खिलाफ पक्षपाती थी और मुकदमे का समय अनुचित था. वहीं, अदालत से निकलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह एक धांधली वाला और शर्मनाक मुकदमा था. असली फैसला 5 नवंबर को लोगों द्वारा सुनाया जाएगा. वे जानते हैं कि क्या हुआ था, और हर कोई जानता है कि यहां क्या हुआ था.’
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ हश मनी केस में 34 आपराधिक मामले हैं. इन सभी में वे दोषी पाए गए हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने साल 2016 में एक सेक्स स्कैंडल से बचने के लिए एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसों का भुगतान किया था. इतना ही नहीं, उन्होंने चुनाव से पहले बिजनेस डील भी छिपाई थी, जिसका असर चुनाव में हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप उस वक्त रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी कर रहे थे. उन्हें डर था कि अगर स्कैंडल सामने आ गया तो उनकी दावेदारी खतरे में पड़ जाएगी