सोनाक्षी सिन्हा ने रियासी आतंकी हमले पर दिया रिएक्शन, शेयर की धधकती आग वाली पोस्ट
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. वह कथित तौर पर 23 जून को रुमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने जा रही हैं. इन सबके बीच सोनाक्षी जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए आतंकी हमले की निंदा की. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस घटना के बारे में एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में दो तरफ से कई लोगों के झुंड दिख रहे है पीछे आग और धुआं दिख रहा है. बीच में लिखा है,”सभी की निगाहें वैष्णो देवी हमले पर.” सोनाक्षी ने इसके कैप्शन में लिखा है,”हिंसा कभी जवाब नहीं है.”
बता दें कि रियासी में तीर्थयात्रियों को वैष्णो देवी ले जा रही एक बस पर रविवार, 9 जून को हमला किया गया था. तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने घात लगा कर हमला किया, जिसके बाद बस एक गहरी खाई में गिर गई थी. हमलावरों ने बस पर उस समय गोलीबारी की जब यह पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास थी.
रियासी आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में 10 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. हमले के मामले में अब तक 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस हमले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम नागारिकों ने दुख जताया है और आतंकवाद पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोनाक्षी ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
सोनाक्षी सिन्हा करेंगी कोर्ट मैरिज
वहीं, सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की तैयारियों में जुटी हुई हैं. एक नई रिपोर्ट के अनुसार दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और उसके बाद 23 जून को रिसेप्शन पार्टी होगी. सोनाक्षी की दोस्त ने जूम को बताया, “मुझे 23 जून की शाम को कपल के साथ शादी सेलिब्रेट करने का मौका मिला है. लेकिन शादी की पूरी जानकारी नहीं है. जहां तक मुझे पता है, वे पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं या 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं.”