सीएम योगी बोले- किसी धर्म और जाति का तुष्टिकरण नहीं सर्वजन की संतुष्टि है सरकार का लक्ष्य
राइजिंग यूपी सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश पूरी तरह बदल रहा है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर आ गई है। ईज आफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश दूसरे स्थान पर है। आज दुनिया भर से निवेशक यूपी आ रहे हैं। यह बदलते हुए यूपी को बताता है।
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यूपी की पहचान दंगों से होती थी। निवेशक आने के लिए तैयार नहीं थे। लोगों का जीवन सुरक्षित नहीं था तो निवेश कहां से सुरक्षित होगा पर अब प्रदेश दुनिया भर में अपनी पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि ये सब सरकार की नीतियों में बदलाव आने से हुआ है। अब सरकार का मकसद किसी जाति व धर्म का तुष्टिकरण नहीं बल्कि सर्वजन की संतुष्टि है।
2017 के बाद अब सिर्फ राइजिंग नहीं बल्कि शाइनिंग यूपी कहा जाना चाहिए। यूपी अब देश का ग्रोथ इंजन बन चुका है और देश को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्घ है।