27 November, 2024 (Wednesday)

सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस के बैनर तले स्कूली छात्राओं को किया जागरूक

वाराणसी । पूरे विश्व के साथ हमारे देश के कई राज्यों में कोरोना ने पुनः तेजी के साथ अपना पांव पसारना शुरू किया है। उसकी गंभीरता को  नकारते हुए ज्यादातर लोगों में  मास्क पहनने के प्रति  लापरवाही बढ़ी है उसको देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के बैनर तले संस्था ने काशी में जागरुकता अभियान को गति दी है । संस्‍था के अध्‍यक्ष मुकेश जायसवाल क्लब के संरक्षक प्रमुख उद्यमी विजय कपूर एवं मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में कालेज के परिसर में कालेज की छात्राओं के बीच एक जन जागरूकता अभियान के तहत दो गज की दूरी , मास्क है जरूरी , मास्क नहीं तो टोकेंगे , कोरोना को हम रोकेंगे के नारों के साथ स्कूली छात्राओं को कोरोना से बचने के उपाय के संबंध में बताया गया ।

छात्राओं को बताया गया कि साबुन से नियमित हाथ धोते रहें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें , छींकते  खांसते वक्त टिश्यू का प्रयोग करें । उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक विजय कपूर एवं कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ने कहा कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है । और इसकी तीसरी लहर की बात कहीं जाने लगी है , उसके लिए कहीं ना कहीं हम खुद भी जिम्मेदार हैं संक्रमण की इस रफ्तार का ठीकरा पूरी तरह से सरकार पर नहीं फोड़ा जा सकता । चाहे वह केंद्र की सरकार हो या राज्य की वह बार-बार आगाह करती रही है , कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलेंं और भीड़ भाड़ में जाने से बचेंं ।

त्योहारी मौसम में हम ने जमकर बाजार में भीड़ बढ़ाई और ढिलाई भी बरती । अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते रहे मानो कोरोनावायरस का घातक संक्रमण अब खत्म हो गया हो । हमारी यही लापरवाही हम पर भारी पढ़ रही है और आगे भी इसके नतीजे अच्छे नहीं दिख रहे हैं ।

लोग न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन कर रहे हैं । और ना ही मास्क लगा रहे हैं । ऐसे लोग अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं , और दूसरों को भी संकट में डाल रहे हैं सभी को सतर्क रहने की जरूरत है । वक्ताओं ने सभी छात्राओं से अपील किया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य वह अपने पास पड़ोस के लोगों को भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें । मुकेश जायसवाल, विजय कपूर , डॉ. प्रियंका तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल केसरी , सचिव डॉ मनोज यादव सहित कालेज की छात्राएं शामिल थी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *