28 November, 2024 (Thursday)

सांसद पहंुचे रक्सेल, शोक व्यक्त कर परिजनों को बंधाया ढांढस

सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के रक्सेल निवासी राजेन्द्र प्रसाद के चार परिवार का मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई।

परिजनों के इस दुःख की घड़ी में सांसद जगदंबिका पाल व भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, क्षेत्रीय मंत्री शिवनाथ चैधरी रक्सेल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया।

सांसद पाल ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए।

वहीं जिला प्रशाशन एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहयोग दिलाने का आश्वाशन दिया।

जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना से हर कोई हतप्रभ हैं।

फिर भी परिजनों को ईश्वर हिम्मत दें। सरकार परिवार के साथ खड़ी हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव, दिनेश पांडेय, विपिन सिह, कन्हैया पासवान, अरविंद उपाध्याय, अजय उपाध्याय, सम्पूर्णनानद पाण्डेय, सबलू साहनी, अमित उपाध्याय, आशीष शुक्ला, मंगलेश शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, वरुण शुक्ला, सिद्धार्थ चैधरी, रवि श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बताते चलंे कि सोमवार को भोर में रक्सेल निवासी राजेन्द्र प्रसाद के परिवार के लोग दो बच्चों का मुंडन करवाने मैरवा बिहार जा रहे थे।

जिनकी कार बढ़या के पास पुलिया से टकरा गई थी। जिसमें सवार मौके पर छह लोगों की मौत हो गई थी।

एक बच्चे की मौत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गई थी।

घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट करके गहरा शोक व्यक्त किया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *