विराट कोहली पर लटक रही लगातार 5वीं हार की तलवार, एक चूक और टूटेगा IPL चैंपियन बनने का सपना
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अच्छी शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को लगातार चार मुकाबलों में हार मिली है। प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी जंग में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बैंगलोर को हराया था। बेहतर रन रेट ने विराट कोहली की टीम के बाहर होने से बचा लिया लेकिन एलिमिनेटर की हार का मतलब होगा चैंपियन बनने का सपना टूट जाएगा।
आज शाम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाफ बैंगलोर की टीम का लक्ष्य हार हाल में जीत करना होगा। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली टीम ने पिछले तीन लगातार मुकाबले जीतकर शान से प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। वहीं बैंगलोर की टीम को पिछले चार मैच में हार मिली है। लगातार पांचवीं हार कप्तान कोहली के पहली बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ सकता है।
लगातार पांचवीं हार का खतरा
लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर 14 अंक हासिल करने वाली बैंगलोर की टीम ने इसी अंक के साथ बड़ी मुश्किल से प्लेऑफ में जगह बनाई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैंगलोर को 8 विकेट की करारी हार मिली। इसके बाद मुंबई की टीम ने 5 विकेट से हराया। हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में टीम को 5 विकेट से हार मिली तो वहीं पिछले मुकाबले में दिल्ली ने 6 विकेट की बड़ी शिकस्त देकर प्लेऑफ में जगह बनाई।
पिछले 4 मुकाबलों में लक्ष्य बचाने में नाकाम
बैंगलोर की टीम को इस बात की दुआ करनी होगी कि वह आज टॉस जीत जाए। विराट कोहली की टीम पिछले चारों मैच में लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रही है तो इस बड़े मैच में उनको जरूर बाद में बल्लेबाजी करनी चाहिए। एलिमिनेटर में हैदराबाद की टीम सामने होगी जिसने पिछले दो मैच में बाद में बल्लेबाजी करते हुए ही जीत हासिल की है। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में तो हैदराबाद ने 10 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की थी।