राजस्थान 5वीं, 8वीं की परीक्षा शुरू होने के चंद दिन पहले टाइमटेबल में हुआ यह बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
अगर आप राजस्थान में 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। राजस्थान में 5वीं और 8वीं की डेटशीट में बदलाव हो गया है। इसके अनुसार, अब यह पांचवी कक्षा की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। वहीं आठवीं के एग्जाम 17 अप्रैल से शुरू होंगे। हालांकि पहले 5वीं के एग्जाम 19 से शुरू होने थे तो आठवीं की परीक्षाएं 16 अप्रैल से आयोजित होनी थी लेकिन राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर ने परीक्षा से चंद दिन पहले ही टाइमटेबल में इतना बड़ा बदलाव किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कक्षाओं की परीक्षा के समय में भी बदलाव हुआ है। इसके अनुसार, 5वीं बोर्ड परीक्षा अब केवल एक शिफ्ट में होगी, जबकि 8वीं की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होगी। वहीं इसके पहले पेपर दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होनी थी।
वहीं परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ-साथ एग्जाम मे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होग।
इसके अलावा, हाल ही में RSMSSB यानी कि राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने वीडीओ भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। ग्राम विकास अधिकारी 2021 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना स्कोर नहीं देखा वे देख सकते हैं। वहीं अब योग्य उम्मीदवारों को RSMSSB VDO 2021 मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जो जल्द ही आयोजित की जाएगी। राजस्थान वीडीओ 2021 भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 और 28 दिसंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। आरएसएमएसएसबी वीडीओ 2021 भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3896 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।