27 November, 2024 (Wednesday)

राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ATM काटकर 10 लाख की लूट का पर्दाफाश, 9 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर ग्रामीण जिले के रेनवाल इलाके में 4 दिन पहले एचडीएफसी (HDFC) बैंक के एटीएम (ATM) को गैस कटर से काटकर हुई लाखों रुपए लूट की वारदात का खुलासा हो गया। मामले में पुलिस ने एक गैंग में शामिल 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से ATM काटकर लूटे गए 9.72 लाख रुपए बरामद कर लिए। इसके अलावा ATM काटने में काम आने वाला गैस कटर सहित अन्य उपकरण, एक बोलेरो गाड़ी व एयर गन, चाकू सहित कई और सामान बरामद किया है।

नागौर व जयपुर जिले के रहने वाले हैं गैंग में शामिल सभी नौ बदमाश
जयपुर रेंज IG एस सेंगाथिर ने बताया कि नागौर जिले में मारोठ के रहने वाले मुकेश, महेंद्र, आयुष, हीरालाल उर्फ बबलू, ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश है। इसके अलावा रेनवाल निवासी किशन व सोनू, अमरसर निवासी दिनेश व जोबनेर निवासी गणेश है।

इस गैंग ने प्रारंभिक पूछताछ में 27 व 28 नवंबर 2020 को रेनवाल इलाके में एचडीएफसी बैंक में गैस कटर से एटीएम को काटा और उसे उखाड़कर ले गए। इसी गैंग ने 6 नवंबर को खेजरोली बस स्टैंड, गोविंदगढ़ में गैस कटर से एसबीआई के एटीएम को काटने का प्रयास किया।

जयपुर के भांकरोटा में भी किया ATM लूट का प्रयास
जयपुर ग्रामीण SP शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक गैंग ने जयपुर कमिश्नरेट के भांकरोटा में लगे बैंक ऑफ इंडिया के ATM को चिन्हित कर 8 नवंबर को ATM तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन, गार्ड की आहट होने पर भाग निकले थे।

इस संबंध में भांकरोटा थाना पुलिस जांच कर रही है। यहीं नहीं, गैंग ने कालवाड़ इलाके में खंडाका अस्पताल के पास एक एंबुलेंस में लगा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर चुराया था। इसके अलावा गैंग का एक बदमाश किशन पहले एक महंगी बाइक चुरा चुका है।

एसपी शंकरदत्त ने बताया कि HDFC बैंक में वारदात के बाद लुटेरों की तलाश की जा रही थी। इस बीच सायबर सेल प्रभारी रतनदीप के नेतृत्व में टीम को गैंग की लोकेशन के बारे में इनपुट मिला। तब DST प्रभारी सुरेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी गई। तब रेनवाल थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीना ने हरसोली मोड़ पर नाकाबंदी करवाई। जहां एक बोलेरो में आ रहे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई के खुलासे में चार थानों, जिला विशेष टीम और सायबर सेल के 50 पुलिसकर्मी जुटे हुए थे। जिसमें सायबर सेल के प्रभारी ASI रतनदीप और कांस्टेबल रामस्वरूप व हरिनारायण ने अहम रोल निभाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *