रजनीकांत की पॉलिटिक्स में एंट्री पर बोले मार्कंडेय काटजू, जनता की समस्याओं का उन्हें कुछ पता है
तमिल सिनेमा से लेकर बॉलिवुड तक में अपना जलवा बिखेरने वाले अभिनेता रजनीकांत अब राजनीति की राह पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। रजनीकांत के द्वारा राजनीतिक दल बनाए जाने की खबर है, जिसे लेकर उनके तमिल फैन्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लंबे समय से फिल्मी सितारे तमिल राजनीति का केंद्र रहे हैं। ऐसे में रजनीकांत की भूमिका भी आने वाले समय में तमिलनाडु की राजनीति में अहम हो सकती है। इस बीच रजनीकांत के राजनीति में उतरने पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने टिप्पणी की है।
काटजू ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘रजनीकांत राजनीति में एंट्री कर रहे हैं। आखिर रजनीकांत में ऐसा क्या है, जो लोग इतना उत्साहित हैं? क्या उन्हें इस बात का कोई आइडिया है कि लोगों की तमाम सहस्याओं का कैसे हल किया जाएगा? मुझे लगता है कि ऐसा कुछ नहीं है। तमिल बेहद विद्वान होते हैं, लेकिन फिल्म स्टार्स के प्रति उनकी दीवानगी मूर्खतापूर्ण लगती है।’
सोशल मीडिया पर अकसर तीखी टिप्पणियां करने वाले मार्कंडेय काटजू के इस कॉमेंट पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा कि आप यदि सुप्रीम कोर्ट के जज बन सकते हैं तो फिर रजनीकांत राजनीतिज्ञ क्यों नहीं बन सकते। बता दें कि रजनीकांत ने आज ही राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म किया है।
रजनीकांत ने ट्वीट कर बताया है कि 31 दिसंबर को वह राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे और फिर अगले साल जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे। ये जानकारी रजनीकांत ने खुद ट्वीट करके दी है। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतेंगे। हम एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आध्यात्मिक राजनीति करेंग। एक आश्चर्य और चमत्कार निश्चित रूप से होगा।’
गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजनीति में एमजी रामचंद्रन, जयललिता से लेकर अन्य तमाम दिग्गज फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में रजनीकांत की लोकप्रियता को देखते हुए माना जा रहा है कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की राजनीति में बड़े बदलाव का केंद्र बन सकती है।