24 November, 2024 (Sunday)

यूपी में 10 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सोमवार तक लागू रहेंगी पाबंदियां

यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए योगी सरकार ने सोमवार तक कोरोना कर्फ्यू  बढ़ा दिया है। अभी 6 मई बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे तक केारोना कर्फ्यू था अब उसे बढ़ाकर 10 मई सुबह 7 बजे तक कर दिया गया है।

कोरोना पर काबू करने को पीजीआई निदेशक की अध्यक्षता में बनी सलाहकार समिति

योगी सरकार ने कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम और उसके समुचित उपचार के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति गठित की। लखनऊ एसजीपीजीआई के निदेशक डा.आर.के.धीमान की अध्यक्षता में गठित इस सलाहकार समिति में अध्यक्ष समेत कुल 14 सदस्य शामिल हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस समिति के संयोजक  प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक होंगे।

इनके अलावा इस सलाहकार समिति में केजीएमयू लखनऊ के कुलपति डा.ले.जनरल विपिन पुरी, अटल बिहारी चिकित्सा वि.वि.लखनऊ के कुलपति डा.ए.के.सिंह, लखनऊ के डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक, मेदांता हास्पिटल के डा.राकेश कपूर, लखनऊ एसजीपीजीआई के के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के आचार्य डा.आर.के.सिंह, लखनऊ एसजीपीजीआई के ही डा.आलोक नाथ, केजीएमयू लखनऊ के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के आचार्य डा.वेद प्रकाश शामिल किये गये हैं। इनके अलावा एसएसपीएच ग्रेटर नोएडा के निदेशक डा.राकेश गुप्ता, मिडलैण्ड हास्पिटल लखनऊ के डा.वी.पी.सिंह, इण्डियन मेडिकल साइंसेज बीएचयू वाराणसी के निदेशक, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग लखनऊ के स्टेट सर्विलांस आफिसर इस समिति के अन्य सदस्य होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *