23 November, 2024 (Saturday)

यदि आतंकवादी पाकिस्‍तान भागता है तो उसे वहां भी घुसकर मारेंगे : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्‍ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिए एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में आतंक फैलाने वाले पाकिस्‍तान को सीधा और सख्‍त संदेश दिया है. पड़ोसी देश द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि आतंकवादी पाकिस्‍तान भागता है तो उसे वहां भी घुसकर मारेंगे. उन्‍होंने आगे कहा कि यदि कोई भी आतंकवादी भारत में शांति को बाधित करने का प्रयास करेगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

दरअसल, ब्रिटिश अखबार ‘गार्डियन’ में एक खबर प्रकाशित हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा है. इसे लेकर जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि यदि कोई आतंकवादी देश में किसी तरह की घटना को अंजाम देगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. यदि आतंकवादी आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर पाकिस्‍तान भागता है तो हम पाकिस्‍तान में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे.

भारत के पास क्षमता है’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यदि आतंकवादी पाकिस्‍तान भागते हैं तो हम उनका पीछा करेंगे और उन्‍हें पाकिस्‍तानी जमीन पर मारेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कहा…भारत के पास वह क्षमता है और पाकिस्‍तान ने उसे समझना भी शुरू कर दिया है.’

बता दें कि ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत सरकार ने विदेशी जमीन से आतंकवादियों को खत्‍म करने की रणनीति के तहत पाकिस्‍तान में घुसकर आतंक‍ियों को मारने का आदेश दिया है. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने अखबार की इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है. विदेश विभाग ने रिपोर्ट को झूठा बताते हुए इसे भारत विरोधी दुष्‍प्रचार करार दिया है

CAA पर भी बोले राजनाथ
नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी CAA को लेकर भी सवाल पूछा. राजनाथ सिंह से पूछा गया कि पहली बार जब CAA की बात की गई थी तो पूरे देश में हो-हंगामा मचा था. अब जब CAA को लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, तब ज्‍यादा शोरगुल या विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ. राजनाथ सिंह ने इस सवाल का भी जवाब दिया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *