25 November, 2024 (Monday)

मोबाइल फोन पर बदली कोरोना की कॉलर ट्यून, अब अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनिए नया मैसेज

कोरोना संक्रमण काल ने सरकार ने लोगों को जागरूक करने और इस महामारी से बचाव के लिए हर मुमकिन प्रयास किया। यहां तक फोन पर सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून को भी बदल दिया गया। शुरुआत में यह कॉलर ट्यून देशभर में लोगों को इस महामारी से बचाव के साथ इस ​बिमारी से लड़ने का बचने का संदेश दे रही थी। वहीं इसके बाद इसे अनलॉक के संदेश में बदल दिया गया। काफी दिनों से लोगा फोन पर अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने और कोरोना से बचाव का मैसेज सुन रहे हैं। लेकिन अब आपको यह मैसेज और आवाज नहीं सुनाई देगी। क्योंकि इसमें एक बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।

अगर आप भी पिछले 6 महीनों में कोरोना की कॉलर ट्यून को सुनकर बोर हो गए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। अब कोरोना की कॉलर ट्यून को बदल दिया गया है। जहां पहले जसलीन भल्ला की आवाज में यह कॉलर ट्यून सुनाई देती थी। वहीं अब आपको सदी के महानायन अमिताभ बच्चन की आवाज में नया मैसेज सुनने को मिलेगा। इस स्टोरी को पढ़ते समय किसी नंबर पर कॉल करके जरूर सुनें कि कोरोना का मैसेज देते हुए अमिताभ बच्चन की कितनी प्रभावशाली लग रही है।

बिग बी की भारी-भरकम और दमदार आवाज में आपको फोन पर नया कोरोना संदेश सुनाई देगा। नई कॉलर ट्यून में अमिताभ ने मैसेज दे रहे हैं, ‘नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें। इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना। याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी। खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने परहोने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *