05 April, 2025 (Saturday)

मेघालय में अगवा हुआ इंजीनियर सकुशल बरामद, दो किडनैपर गिरफ्तार

लखनऊ। मेघालय में अगवा हुए लखनऊ के रहने वाले इंजीनियर अखिलेश सिंह चौहान की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का आभार जताया है. शुक्रवार को अखिलेश की पत्नी शीला सिंह चौहान और उनके बेटे सूरज चौहान CM योगी से मिलने उनके सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर धन्यवाद दिया

उल्लेखनीय है कि लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित बेनीगंज के निवासी अखिलेश सिंह चौहान मेघालय के साउथ गारो हिल्स में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत हैं. कुछ बदमाशों ने उनका अपहरण करके 50 लाख की फिरौती मांगी थी. मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से बात की और अखिलेश को मुक्त कराने का आग्रह किया. इसके बाद हरकत में आई मेघालय पुलिस ने दक्षिण गारो हिल्स (बाघमारा) जिले के जंगल से अखिलेश को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही दो अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

पकड़े गए दोनों अपहरणकर्ता पुल निर्माण कंपनी से अखिलेश की रिहाई के बदले 50 लाख रुपये मांग रहे थे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सकुशल रिहा करवा लिया. पुलिस ने बताया है कि वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनका अपहरण एक पूर्व उग्रवादी संगठन ने किया था.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *