22 November, 2024 (Friday)

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी को रिहा किये जाने की मांग को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू के अगुवाई में काग्रेसियो ने प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमांे को वापस लिए जाने की मांग किया।
अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार में लगातार दलितों उत्पीड़न थमने का नाम नही ले रहा है।दलितों की आवाज उठाने वाले लोगो को झूठे मुकदमे में फंसाकर उन्हें जेल में डाला जा रहा है।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद  पासी को लखनऊ की पुलिस ने 13 अक्टूबर को बिना कोई कारण बताए देर रात को गिरफ्तार कर लिया।कहा कि उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर फसाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डुमरियागंज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. चन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि योगी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। जब जब दलितों के हितों की रक्षा के लिए कोई आवाज उठाता है या संघर्ष करता है, तब तब उसकी आवाज को दबाने के लिए योगी सरकार द्वारा दमनकारी नीति अपनाई जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि दलित नेता आलोक प्रसाद के विरुद्ध फर्जी तरीके से दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेते हुए अविलम्ब उन्हें रिहा किया जाय। इस अवसर पर पूर्व विद्यायक अनिल सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद पाण्डेय, कैलाश पंक्षी,रंजना मिश्र, किरण शुक्ल, इनमुर्रह्मान, प्रदीप ठकुराई, गुल मोहम्मद, विशाल, शहबाज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *