बच्चों के विवाद में मारपीट, बस में की गई तोड़फोड़ डुमरियागंज थाना क्षेत्र के परसा चैराहे की घटना, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
सिद्धार्थनगर बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। जिसके बाद एक बस में तोड़फोड़ की गई विवाद को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसडिला निवासी गणेश पुत्र रामनिवास की बारात मेहदावल से बसडीलिया के लिए वापस आ रही थी और परसा चैराहे पर कुछ देर के लिए रुकी जहां बस में रखा हुआ गद्दा टेंट हाउस वाले को वापस करना था।
बस के अंदर बच्चे आपस में एक दूसरे पर अंडा फेंक रहे थे वह अंडा खिड़की के रास्ते वहीं खड़े सुरजी सुहेलवा के पूर्व प्रधान पप्पू दुबे के ऊपर पड़ गया। जिससे कहासुनी हुई और धीरे-धीरे धीरे बात बढ़ी तथा मारपीट होने लगी।
बताते चलें कि बसडीलिया निवासी गणेश पुत्र रामनिवास की बारात बुधवार को मेहदावल से वापस आ रही थी उन्होंने परसा चैराहे से टेंट हाउस का गद्दा किराए पर लिया था। वापस आते समय बस रोककर के टेंट हाउस वाले का गद्दा वापस कर रहे थे।
बस के अंदर बाराती एक दूसरे के ऊपर अंडा फेंक रहे थे ।
एक अंडा खिड़की के रास्ते बाहर पप्पू दुबे के ऊपर आकर गिरा जिसके बाद पप्पू दुबे ने लोगों के साथ मिलकर बारातियों की पिटाई कर दी, तथा बस के शीशे भी तोड़ डालेस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को थाना में बैठा लिया।
इस संबंध में डुमरियागंज इस्पेक्टर केडी सिंह ने बताया की दोनों तरफ से तहरीर मिली है। आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।