प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाद्बारा लोन वितरण के लिए एस बी आई बढनी ने कैम्प लगा कर लिया आवेदन
बढनी सिद्धार्थ नगर लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित रेहाड़ी, खोमचा ,व ठेला लगाने वालों के लिए 10 हजाररुपये का कम व्याज पे लोन देने की घोषणा की थी । आवेदक को संबंधित नगरपंचायत या ग्रामसभा निवासियों को प्रधान के माध्यम से ब्लॉक पे आवेदन करना था जिन लोगो का आवेदन पूर्ण था उनको रविवार को नगर पंचायत पड़ाव में स्टेट बैंक के स्वनिधि योजना के पर्यवेक्षक सियाराम यादव ,फील्ड अफसर पीयूष मौर्य ,कैशियर आनंद कुमार ,एवं लोन सहायक अभिषेक शर्मा के देखरेख में एस बी आई द्वारा कैम्प लगा कर लोन एप्लीकेशन जमा कराया गया ।अभिषेक शर्मा ने बताया कि जिन लोगो का फार्म जमा हो गया है दो सप्ताह के अंदर उनके खाते में पैसा पहुंच जाएगा ।वही अधिशाषी अधिकारी राजन गुप्ता ने बताया कि किन्ही कारणों से जो लोग आवेदन नही कर पाए हैं वो नगरपंचायत कार्यालय जाकर आवेदन करके लोन फार्म पूर्ण करके कैम्प में जमा कर दें,किसी को असुविधा न हो इसलिए कार्यालय आज इतवार को भी खोला गया है। रेहाड़ी खोमचे वालों ने कैम्प लगाकर लोन बांटने के इस पहल का नगर पंचायत प्रशासन व बैंक कर्मियों की प्रशंसा करते हुए नजर आये ।
फील्ड आफीसर पीयूष मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष के अन्दर उक्त दी जाने वाली बैंक से सहयोग राशि को एक वर्ष के अन्दर दुकानदारो को मूल राशि के साथ 7% ब्याज के साथ जमा करनी होगी । दिये गये समय के अन्तर्गत उक्त राशि यदि व्यक्ति द्वारा जमा नहीं की जाती है तो लेनदार से बैंक नियमित दर के अनुसार ब्याज वसूल करेगी।
समय के अन्तर्गत पैसा जमा करने वालो की बैंक में क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होने पर बैंक उन्हें बड़ा लोन भी देगा जिसका लाभ सब आसानी से उठा सकते है।