पेंशनर्स के लिए अहम खबर, घर बैठे इन तरीकों से जमा कर सकते हैं अपना लाइफ सर्टिफिकेट
अगर आप पेंशनर हैं और आपका लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं हुआ है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है । केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए 67 लाख पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई तरह के विकल्प दिए हैं। अब आप अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस और बैंक में भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। आप इन तरीकों से भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS 95) के सभी पेंशनधारकों को पेंशन पाने के लिए हर साल 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी अपने जिंदा होने का प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा करना पड़ता है। हालांकि, कोरोना के कारण इस साल सरकार ने इस बार इसकी तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया। लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर पेंशन मिलना बंद हो सकता है।
आप इन तरीकों से भी लाइफ सर्टिफिकेट कर सकते हैं जमा
बैंक और पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं जमा
ईपीएफओ के 135 क्षेत्रीय कार्यालयों और 117 जिला कार्यालयों के अलावा ईपीएफ पेंशनधारक अब उन बैंक शाखाओं और निकटतम डाकघरों में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं, जहां से वे पेंशन ले रहे हैं।
सामान्य सेवा केंद्र में कर सकते हैं जमा
इसके अलावा सामान्य सेवा केंद्र (Common Service Centre) में भी जाकर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। ईपीएफ पेंशनधारक उमंग ऐप के जरिए भी सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
घर बैठे भी जमा हो जाएगा लाइफ सर्टिफिकेट
अब पेंशनर्स घर बैठे जमा कर पाएंगे जीवन प्रमाण पत्र पोस्टमैन के जरिये जमा कर पाएंगे। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने डाकियों के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए द्वार सेवा शुरू की। पेंशनरों के लिए यह एक बड़ी राहत है कि वे घर पर रहते हुए जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर पाएंगे।
उमंग ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
– गूगल प्लेस्टोर से उमंग ऐप (Umang App) डाउनलोड करें। ऐप खुलने पर इसमें जीवन प्रमाण सर्विस सर्च करें। इसके बाद अपने मोबाइल से biometric device कनेक्ट करें।
– जीवन प्रमाण सर्विस के अंदर दिए गए जनरल लाइफ सर्टिफिकेट के टैब पर क्लिक करें।
– यहां पर पेंशन प्रमाणीकरण टैब में आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा। दोनों चीजें सही हैं तो जेनरेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
– अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट करें। इसके बाद अपने बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें।
– फिंगरप्रिंट मिलने के साथ ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा। सर्टिफिकेट देखने के लिए व्यू सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। आधार नंबर की मदद से इसे देखा जा सकता है।