23 November, 2024 (Saturday)

नेतन्याहू को नहीं दुनिया की फिकर…गाजा में अभी कब तक चलेगा खूनी खेल?

तेल अवीव: हमास को इजरायल किसी भी कीमत पर छोड़ेगा नहीं. चाहे खून की नदियां क्यों न बहानी पड़े. दुनिया भले इजरायल को भला-बुरा कह ले, मगर बेंजामिन नेतन्याहू को इसकी फिक्र नहीं है. गाजा में अभी खूनी खेल जारी रहेगा. राफा में कत्लेआम के बाद पूरी दुनिया में इजरायल की जग हंसाई हो रही है. इजरायल के अपने साथी भी उसकी आलोचना कर रहे हैं. मगर इजरायल अपने कसम पर कायम है. इजरायल ने हमास को खत्म करने की जो कसम खाई है, उसे पूरा करके ही दम लेगा. इजरायल को इसमें कितना समय लगेगा, इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है. इजरायल ने खुलकर बताया है कि गाजा में अभी सात महीने और जंग चलेगी.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, एक इजरायली अफसर ने बुधवार को चेतावनी दी कि गाजा में युद्ध साल के अंत तक जारी रह सकता है. बीते दिनों राफा में इजरायल के हमले में 45 से अधिक आम लोग मारे गए. इजरायल की पूरी दुनिया में आलोचना हुई. इसके बाद लगा कि इजरायल युद्ध खत्म कर देगा. मगर अब इजरायल ने साफ तौर पर कह दिया है कि अभी गाजा में युद्ध सात महीने और चलेगा. इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तज़ाची हनेगबी की मानें तो इजरायल के वॉर कैबिनेट ने साल 2024 को ‘कॉम्बैट ऑफ ईयर यानी लड़ाई का वर्ष’ घोषित किया है.

क्यों अभी खत्म नहीं होगी जंग?
हनेगबी ने कहा, ‘हम अब 2024 के पांचवें महीने में हैं. इसका मतलब है कि अपने मिशन में कामयाब होने और हमास को पूरी तरह से खत्म करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में इजरायल को सात महीने और लग सकते हैं.’ इजरायली अफसर की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब सेंट्रल राफा में ऑपरेशन शुरू होने के बाद पहली बार इजरायली टैंक देखे गए. इजरायली सैनिक लगातार दक्षिणी गाजा शहर की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि, राफा में इजरायली आक्रमण के खिलाफ पूरी दुनिया गोलबंद है. लगातार इजरायल पर दुनिया प्रेशर दे रही है. मगर बावजूद इसके इजरायल राफा में हमास के खिलाफ जंग में आगे बढ़ रहा है.

हमास को खत्म करके ही मानेगा इजरायल
इससे पहले इजरायली सरकार का मानना था कि राफा में उसके सैनिकों का प्रवेश करना ही युद्ध का अंतिम पड़ाव होगा. मगर अब जिस तरह से इजरायली सैनिकों का एक्शन दिख रहा है. ऐसे में लग भी नहीं रहा कि गाजा में खूनी खेल अभी खत्म होगा. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे. हमास ने करीब 250 इजरायलियों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल के पलटवार की बारी थी. इजरायल ने हमास के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया. इजरायल ने गाजा में एक विनाशकारी आक्रमण शुरू किया. इजरायल के ताबड़तोड़ हमलों में अब तक 36,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है. यही वजह है कि वो दुनिया की आलोचना की चिंता नहीं कर रहे हैं.

राफा में मारे गए थे 45 नागरिक
इजरायल का वॉर कैबिनेट भी अभी चाहता है कि राफा में इजरायल का एक्शन जारी रहे. इजरायल ने अपने बंधकों को मुक्त करा लिया है. मगर अब हमास का विनाश ही इजरायल का आखिरी मकसद है. इजरायल ने बढ़ते वैश्विक आक्रोश के बावजूद अपने सैन्य हमले को जारी रखा है. रविवार को इजरायली हवाई हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए और 200 अन्य घायल हो गए. इजरायल का यह हमला विस्थापितों के शिविर में था. हालांकि, बाद में बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे दुखद बताकर अपनी गलती मानी. अमेरिका भले ही मौतों को लेकर इजरायल की आलोचना कर रहा है, मगर उसने कभी भी खुलकर इजरायल को युद्ध खत्म करने को नहीं कहा है. जबकि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने इजरायल को राफा में तुरंत युद्ध रोकने को कहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *