28 November, 2024 (Thursday)

निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज का सीडीओ ने किया निरीक्षण

श्रमिकों का पंजीकरण न होने पर सीडीओ नाराज, सप्ताह भीतर कराने का निर्देश
सिद्धार्थनगर (स्वरूप संवाददाता)। जनपद में निर्माणधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का स्थलीय सत्यापन के लिए गठित कमेटी मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, इण्डो-नेपाल सडक परियोजना एवं अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के द्वारा बुधवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया।

सीडीओ पुलकित गर्ग के नेतृत्व में निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन प्रत्येक विंग की विस्तृत समीक्षा की गयी। सभी विंग में निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया तथा सभी निर्माण कार्य 45 से 50 प्रतिशत तक पूर्ण मिले। सीडीओ ने कार्य पूर्ण होने की तिथि की जानकारी ली तो परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि जुलाई, 2021 निर्धारित है।

मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रतिदिन का वर्क प्लान बनाकर निर्माण कार्य की समीक्षा करने को भी कहा। पेयजल की आपूर्ति के लिए निर्माण हो रहे पानी की टंकी का निरीक्षण के दौरान हाल ही में कार्य आरंभ पाया गया। वेस्टेज वाटर के प्रबन्धन की जानकारी लेने पर सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि भवन के बाउन्डी के बाहर स्थित नाले में प्रबन्ध कराया जाएगा।

इसके लिए सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नाले पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न हो, ताकि भविष्य में जल निकासी में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए।  सहायक अभियन्ता के द्वारा परिसर के अन्दर से गुजर रहे विद्युत तार के विस्थापन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

निर्माण कार्य में लगे श्रमिकांे की संख्या जानने पर बताया गया कि 510 मजदूर कार्य कर रहे हैं।

कुछ श्रमिक त्यौहार के कारण घर चले गये हंै, जो 1 सप्ताह भीतर आने की सम्भावना है।

श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजियन की जानकारी कराने पर स्पष्ट उत्तर प्राप्त नहीं हुआ।

इस सम्बन्ध में सीडीओ ने निर्देश दिया कि इस समय श्रमिको का पंजियन निःशुल्क किया जा रहा है।

एक सप्ताह भीतर सभी का पंजीकरण कराकर अवगत कराएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *