01 November, 2024 (Friday)

नई Swift खरीदने का है प्लान, 1 लाख का डाउनपेमेंट कर खरीदने पर कितनी आएगी किस्त

नई दिल्ली. भारत में बीते महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट बिक्री के पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसने बिक्री में मामले में मारुति की ही कई टॉप सेलिंग मॉडलों को पछाड़ दिया. जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट लोगों को खूब पसंद आ रही है जिसके चलते इसकी बिक्री में इजाफा देखा गया है.

देश में हर महीने हजारों लोग कार फाइनेंस कराते हैं. अगर आप भी स्विफ्ट को फाइनेंस पर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको स्विफ्ट के बेस मॉडल और टॉप मॉडल पर लोन, ईएमआई, इंटरेस्ट रेट और डाउनपेमेंट की सभी डिटेल बताने वाले हैं.

नई स्विफ्ट की कीमत
नई मारुति स्विफ्ट के फाइनेंस ऑप्शन को जानने से पहले आपको इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी कुछ डिटेल्स बताते हैं. नई स्विफ्ट को 6.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 82 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. नई स्विफ्ट के मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 24.8 kmpl तक और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 25.75 kmpl तक है.

Maruti Swift Swift LXI: लोन और ईएमआई ऑप्शन
न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बेस मॉडल LXI की ऑन-रोड कीमत 7.28 लाख रुपये है. अगर आप इसे 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट देकर खरीदेंगे तो आपको 6.28 लाख रुपये के लिए लोन लेना पड़ेगा. अगर बैंक इस रकम पर 9.20 फीसदी की दर से ब्याज लेती है तो 5 साल के कार लोन पर हर महीन की किस्त (EMI) 13,108 रुपये की बनेगी. वहीं 5 साल की अवधि में आप 1.58 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाएंगे.

मारुति Swift ZXI: लोन और ईएमआई ऑप्शन
न्यू Maruti Swift ZXI मैनुअल की ऑन-रोड कीमत 9.25 लाख रुपये ऑन-रोड है. अगर आप इसके लिए 1 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो आपको 8.25 लाख रुपये के लिए लोन लेना पड़ेगा. अगर आप 5 साल के लिए कार फाइनेंस कराते हैं और अगर ब्याज दर 9.20 फीसदी है तो हर महीने की किस्त 17,206 रुपये की बनेगी.

इस कार को फाइनेंस कराने पर आपको 5 साल में तकरीबन 2.07 लाख रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे. नई सिवफ्ट के दोनों मॉडलों को फाइनेंस कराने से पहले अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप से संपर्क करें.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *