23 November, 2024 (Saturday)

धोनी से पहले इंटरनेशनल डेब्यू… 6 टीमों के लिए खेला, क्या खत्म हो गया ‘मिस्टर फिनिशर’ का IPL करियर?

नई दिल्ली. उसे टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था. लेकिन आईपीएल के इस सीजन यह विकेटकीपर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. महेंद्र सिंह धोनी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को अहमदाबाद में खेला. कार्तिक ने आधिकारिक तौर पर आईपीएल से संन्यास का ऐलान तो नहीं किया लेकिन जिस तरह से वह मैच के बाद ग्राउंड पर साथी खिलाड़ियों से मिल जुल रहे थे, उससे संकेत मिल रहे हैं कि दाएं हाथ के इस बैटर का यह आखिरी आईपीएल मैच था. 17 साल के आईपीएल करियर में कार्तिक ने काफी उतार चढ़ाव देखे. इसके बावजूद उन्होंने हर बार मैदान पर दमदार वापसी की. कार्तिक ने बल्ले के साथ साथ विकेट के पीछे भी शानदार काम किया. हालांकि वह आरसीबी को खिताब नहीं दिला सके, जिसका मलाल उन्हें लंबे समय तक रहेगा.

38 वर्षीय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 20 साल का रहा है. उन्होंने सितंबर 2004 में वनडे में डेब्यू किया था. वहीं धोनी ने करियर का पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2004 में खेला. कार्तिक का बल्ला इस सीजन आईपीएल (IPL) में ज्यादातर समय खामोश रहा. उन्होंने 15 मैचों में 4 बार नाबाद रहते हुए 326 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. दाएं हाथ के बैटर कार्तिक का इस सीजन बेस्ट स्कोर 83 रन रहा. 2022 के आईपीएल में कार्तिक ने 180 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह उस साल टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल रहे.

दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने दिया धोखा
दिनेश कार्तिक का निजी जीवन काफी संघर्षों भरा रहा है. उनकी पहली पत्नी निकिता वंजारा ने दोस्त मुरली विजय के साथ मिलकर उन्हें धोखा दिया. मुरली विजय और कार्तिक दोनों तमिलनाडु की ओर से लंबे समय तक एक साथ डोमेस्टिक क्रिकेट खेले. दोनों दोस्त भी थे लेकिन बाद में निकिता ने दिनेश कार्तिक से अलग होकर मुरली विजय से शादी कर ली. इसके बाद दिनेश कार्तिक मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गए थे. तब उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा था. निकिता और कार्तिक 2012 में अलग हो गए. इसके बाद कार्तिक को स्टार स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल का साथ मिला. कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद कार्तिक ने दीपिका से 2015 में शादी रचा ली. दोनों आज जुड़वा बेटों के पैरेंट्स हैं.

6 आईपीएल टीमों से खेले दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपने 17 साल के आईपीएल करियर में कुल 6 टीमों की ओर से खेले. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से आईपीएल में करियर की शुरुआत की. दिल्ली के रास्ते वह पंजाब किंग्स के साथ 2011 में जुड़े. अगले दो सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ बिताए. साल 2015 में उन्हें आरसीबी ने मौका दिया. आरसीबी संग 4 सीजन बिताने से पहले उन्होंने 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस की ओर से खेला. इसके बाद वह केकेआर टीम में शामिल हुए. केकेआर ने उन्हें कप्तानी का भी मौका दिया. 2022 में कार्तिक फिर आरसीबी में लौटे. इस बार उनकी भूमिका फिनिशर की थी. इस रोल को उन्होंने बखूबी निभाया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *