धर्मशाला में इंग्लैंड फिर होगा चारों खाने चित, स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है



भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की शुरुआत हो रही है। यह मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है और पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने की फिराक में है। हालांकि, इस पूरे सीरीज में पिच को लेकर काफी बातें हुईं। जब इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट जीता था तो वहां के पूर्व क्रिकेटरों ने स्पिन पिच को लेकर भारत पर तंज कसा था।
इंग्लैंड को टर्निंग विकेट का सामना करना पड़ सकता है
इसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बिना ज्यादा स्पिन वाली पिचों पर भी इंग्लैंड को शिकस्त दी और 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। अब इस बात को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है कि धर्मशाला की पिच कैसी होगी। आमतौर पर देखा गया है कि धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में यह बातें सामने आ रही हैं कि इस मैच के लिए टर्निंग विकेट तैयार की गई है। इंग्लिश बल्लेबाजों को एक बार फिर स्लो टर्निंग विकेट का सामना करना पड़ सकता है।
धर्मशाला में अब तक एकमात्र टेस्ट में कुल 30 विकेट गिरे थे। इनमें से तेज गेंदबाजों ने 12 विकेट और स्पिनरों ने 18 विकेट लिए थे। ऐसे में इस बार भी स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। वहीं, टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की वापसी से भी फायदा मिल सकता है। उन्हें रांची में चौथे टेस्ट से आराम दिया गया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि रांची में जबरदस्त डेब्यू करने वाले आकाश दीप को मौका मिलता है या फिर टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज पर ही भरोसा जताते हैं। रविचंद्रन अश्विन का यह 100वां टेस्ट मैच होगा और वह इस मौके को खास बनाना चाहेंगे।