दिवाली के उल्लास में झूमने लगे बाजार
एटा। दीपोत्सव की रौनक शुक्रवार को बाजारों में परवान चढ़ गई। बाजार में सर्राफ, बर्तन की दुकानें चमक उठीं। गहनों की दुकानें जगमग हो गई हैं। बाजार में उमड़ी भीड़ बता रही है कि कोरोना की निराशा काफी पीछे छूट चुकी है। खरीदारी का माहौल नवरात्र से ही बनना शुरू हो गया था, जो अब परवान चढ़ गया। बाजार में ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।
सर्राफा बाजार, बर्तन बाजार, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिल्स की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी। दीपोत्सव को लेकर बाजार रोशनी से जगमग हो उठे हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस ने शहर में फोर्स की तादात बड़ी है। जगह-जगह पर चेकिंग भी की जा रही है। इस बार दीपावली इलेक्ट्रानिक्स व इलेक्ट्रिक्स सेक्टर में एक से बढ़कर एक नए उत्पाद आए हैं, जो लोगों को खूब लुभा रहे हैं। इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी अफरोज कहते हैं कि इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी व फ्रिज की मांग ज्यादा है।