तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में डिप्टी कलेक्टर सहित दो की मौत, पांच घायल
तमिलनाडु के कल्लाकुरिचि जिले के पास शंकरपुरम में शुक्रवार को महिला विशेष डिप्टी कलेक्टर की सरकारी कार दुर्घटनाग्रस्त होने से डिप्टी कलेक्टर और एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतकों की पहचान विशेष डिप्टी कलेक्टर राजमणि (53) और गोपिका के रूप में हुई है।
राजमणि अपने पुत्र विक्रम और पुत्री सिंधू और एक पड़ोसी पझनियाम्मल के साथ कार से जा रही थीं। जब वाहन शंकरपुरम तालुक कार्यालय के पास पहुंचा, तभी उनकी कार के आगे का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार की चपेट में सड़क किनारे खेल रही गोपिका (11) भी आ गई जिससे उसकी मौत हो गई जबकि चालक और राजमणि के पुत्र, पुत्री घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि राजमणि और गोपिका की मौके पर ही मौत गयी जबकि अन्य पांच घायल हो गए। जिनमें से तीन कार में सवार थे और दो दुपहिया वाहन में सवार थे। घायलों को शंकरपुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया।