ट्रैफिक पुलिस को ये हेलमेट उन्हें रखेगा कूल-कूल



कानपुर: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी करनी पड़ती है. ऐसे में उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार गर्मी की वजह से वह चक्कर खाकर गिर भी जाते है. अब इन सब चीजों से राहत दिलाने के लिए इस बार कानपुर पुलिस द्वारा खास कवायत की गई है. इस बार खास हेलमेट मंगवाए गए हैं, जो अभी पाइरेट प्रोडक्ट के रूप में कुछ चौराहा पर इस्तेमाल किया जा रहे हैं. अगर इनके परिणाम अच्छे होंगे, तो शहर के सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यह हेलमेट दिए जाएंगे ताकि उन्हें इस भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल सके.
ये हेलमेट पहनकर ट्रैफिक मैनेज करना काफी आसान हो गया है. यह खास एयर कंडीशनर हेलमेट हैदराबाद की एक कंपनी द्वारा तैयार किया गया है. इनको कानपुर भेजा गया है ताकि यहां पर पुलिसकर्मी इसका इस्तेमाल कर सके और अगर यह सफल होते हैं तो बड़ी संख्या में कानपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों को यह हेलमेट दिए जाएंगे. ताकि उन्हें गर्मी और चिलचिलाती हुई धूप से राहत मिल सके.
हेलमेट की खासियत
यह हेलमेट टेक्निकल बेहद एडवांस है. यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक काम करता है. इसके ऊपर एक फैन टाइप का लगा हुआ है जो ठंडी हवा देता है. ऐसे में यह सर और पूरे शरीर को ठंडा रखेगा अभी ट्रायल के रूप में 7 हेलमेट कानपुर आए हैं, जो विभिन्न चौराहा पर पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं. हेलमेट को सूरज की रोशनी के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
बड़े आराम से कर पाएंगे काम
कानपुर की डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि कानपुर में पुलिस कर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए हैदराबाद की कंपनी द्वारा यह खास हेलमेट बनाए गए हैं. जिनको ट्रायल के रूप में कानपुर में इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर यह पुलिस कर्मियों के लिए कारगर साबित होती है, तो इसके लिए बड़ी संख्या में आर्डर दिए जाएंगे और कानपुर के सभी पुलिस कर्मियों को यह खास हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि वह गर्मियों में अपनी ड्यूटी आराम से कर सके और इस तपती धूप से उन्हें राहत मिल सकें.