खुशखबरी: बनारस स्टेशन पर बना पूर्वोत्तर रेलवे का पहला रेल गांव, जमकर मस्ती कर सकेंगे बच्चे; स्नैक्स भी मिलेगा
बनारस स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेन लेट होने पर भी बच्चे परेशान नहीं होंगे, बल्कि जमकर मस्ती करेंगे। इसके लिए स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में ट्वाय ट्रेन समेत अन्य कई सुविधाएं विकसित हुई हैं।
सपरिवार छोटे बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और ट्रेन देरी से चल रही है तो बनारस स्टेशन पर बच्चों को बोरियत महसूस नहीं होगी। वह किड्स जोन रेल गांव का आनंद उठा सकते हैं। रेल गांव में बच्चों के मनोरंजन के लिए ट्वाय ट्रेन और मिक्की माउस, जंपिंग की सुविधा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई गई है।
इसके साथ ही बच्चों की पसंद के खानपान के लिए मील ऑन व्हील की भी व्यवस्था की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे जोन का यह पहला स्टेशन है, जहां इस तरह की सुविधा शुरू की गई है। बनारस स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार प्लेटफॉर्म संख्या आठ स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में नंदी गार्डेन को भव्य बनाने के साथ ही उसमें यह सुविधा शुरू की गई है।
डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में वाराणसी मंडल का बनारस स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का पहला किड्स जोन स्थापित करने वाला स्टेशन बना है। अब बनारस स्टेशन पर यात्रियों के संग आने वाले बच्चों को ट्रेन के इंतजार के दौरान बोरियत नहीं होगी और बच्चे खेल-कूद के साथ-साथ स्नैक्स का भी आनंद ले सकेंगे। बनारस रेलवे स्टेशन पर किड्स जोन को रेल गांव का नाम दिया गया है।
सीनियर डीसीएम शेख रहमान के अनुसार निजी क्षेत्र की भागीदारी से यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बनारस स्टेशन से आगरा-बनारस वंदे भारत, शिवगंगा, काशी विश्वनाथ, बुंदेलखंड, बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट, बनारस-पुणे समेत अन्य कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन होता है।
ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे गेमिंग जोन इसी माह होगा पूरा
ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे बन रहे गेमिंग जोन का काम इसी माह में पूरा हो जाएगा। कभी यहां अतिक्रमण रहता था। प्रदेश सरकार की पहल पर फ्लाईओवर के अनुपयोगी स्थान को उपयोगी बनाया जा रहा है। यहां ईंट-बालू की अवैध मंडी व पार्किंग से अक्सर जाम लगता था। यहां पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी।
सड़क के बीचोबीच फ्लाईओवर के नीचे बच्चे एसी गेम जोन में शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस समेत कई खेल खेलेंगे। काशी की विरासत समेटे हुए स्कल्पचर और लैंड स्केपिंग से इसे सुंदर बनाया जा रहा है। बच्चों के खेलने के लिए स्पोर्ट्स प्लाजा या गेम जोन का निर्माण कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार एक करोड़ की लागत से 100 मीटर की खाली जगह में बच्चों के लिए गेम जोन बनाया जा रहा है। इसमें सीसी कैमरे भी लगे होंगे। यहां पार्किंग व शौचालय भी होगा। इस योजना के सफल होने के बाद वाराणसी के अन्य अतिक्रमण और अनुपयोगी स्थानों को भी चिह्नित किया जाएगा। जनता की सुविधाओं के लिए अनुपयोगी स्थानों का चयन करके अन्य योजनाओं के जरिए विकास किया जाएगा।