23 November, 2024 (Saturday)

क्या है Blockout 2024? क्यों दुनियाभर के आलिया भट्ट जैसे स्टार्स को किया जा रहा ब्लॉक

नई दिल्लीः सेलिब्रिटी को लेकर हमेशा ही कोई न कोई मूवमेंट चलता ही रहता है कभी फेवर में तो कभी बायकॉट जैसे सालों पहले मी टू शुरू हुआ था जिसमें कई स्टार्स अपने हाथ हुए संघर्ष और कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बोलते हैं. इन दिनों ब्लॉकआउट मूवमेंट जारी है औरलिस्ट 2024 की इस आंदोलन की लिस्ट में न जाने कितने ही जानी- मानी हस्तियों के नाम है और आलिया भट्ट भी उसमें शामिल हैं. ये ब्लॉकआउट एक बढ़ता हुआ आंदोलन है इस साल 6 मई को मेट गाला में अपनी उपस्थिति के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम ‘ब्लॉकआउट सूची’ में शामिल किया गया है. इसके बाद उन्होंने 13 मई को लंदन में गुच्ची क्रूज शो 2025 में उपस्थिति दर्ज कराई. आलिया पर ‘सहभागी’ (complicit) होने का आरोप लगाया गया है. उन्हें इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि उन्होंने गाजा में मानवीय संकट पर चुप्पी साधी है और इजराइल-गाजा संघर्ष की ओर ध्यान नहीं दिया.

अब जानते हैं कि आखिर ‘ब्लॉकआउट लिस्ट’ क्या है?
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स गाजा में मानवीय संकट के सामने निष्क्रियता के लिए मशहूर हस्तियों को एक साथ होने को कह रहे हैं और उन्होंने स्टार्स पर स्टैंड लेने के लिए दबाव डालने के लिए ‘ब्लॉकआउट’ कर लिया है. ब्लॉकआउट के लिए यूजर्स ने एक्स, टिकटॉक और इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स से किसी भी तरह के कंटेंट को देखने पर रोक लगा दी है. कुछ लोगों ने #blockout, #blockout2024, या #celebrityblockout जैसे हैशटैग का इस्तेमाल करके उन मशहूर हस्तियों के बारे में पोस्ट किया है, जिन्हें उन्होंने ब्लॉक किया है, जबकि तमाम ने मेट गाला जैसे हाई ग्लैमर इवेंट्स में उपस्थित लोगों की आलोचना की है.

ब्लॉकआउट प्रतिभागियों का कहना है कि यह एक विरोध है क्योंकि मशहूर हस्तियों ने हमास के साथ युद्ध के दौरान गाजा में इजराइल की कार्रवाइयों के खिलाफ या तो बात नहीं की है या पर्याप्त नहीं कहा है. मालूम हो कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर को हमास के घातक हमलों के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल की सेना ने गाजा में 35,000 से अधिक लोगों को मार डाला है, जो नागरिकों और लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करता है.

कैसे काम करता है ब्लॉकआउट?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स उन लोगों के कंटेंट को देखते हैं जिन्हें वे फॉलो करते हैं, साथ ही एल्गोरिदम द्वारा उनके लिए चुने गए लोगों का कंटेंट भी देखते हैं. दोनों ही मामलों में यूजर्स किसी व्यक्ति के अकाउंट को म्यूट या ब्लॉक करने के ऑप्शन को चुन सकते हैं. मशहूर हस्तियों के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने का मतलब है कि सोशल मीडिया पर उनके द्वारा जारी किसी भी कंटेंट को न देखना. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर कंटेंट के साथ इंटरैक्ट करने वाले लोगों की संख्या सेलेब्स के लिए पैसा लाती है, इसलिए ब्लॉक का उद्देश्य व्यूज, सहभागिता और सैलरी चेक पर निगेटिव रूप से असर डालना है. ब्लॉकआउट का उद्देश्य मशहूर हस्तियों के ब्रांडों को उनके कंटेंट से ध्यान हटाकर टारगेट करना भी है.

ब्लॉकआउट कैसे शुरू हुआ?
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं, देश भर के कॉलेज कैंपस पर कब्जे हो गए हैं. उन आंदोलनों के बीच, पिछले हफ्ते मेट गाला के बाद इस बात पर ध्यान दिया गया कि मशहूर हस्तियां और प्रभावशाली लोग क्या कह रहे हैं और क्या नहीं. एनुअल पार्टी में फैशन, सिनेमा, म्यूजिक, खेल और अन्य दुनिया से कई प्रसिद्ध चेहरे शामिल होते हैं. इस साल के इवेंट की तस्वीरों से सोशल मीडिया ग्लैमरस स्टार्स से सजे कार्यक्रम की तस्वीरों से भर गया है. लगभग उसी समय, इजराइल द्वारा दक्षिणी गाजा शहर राफा में एक सैन्य अभियान शुरू करने की तस्वीरें भी दिखाई गई थीं. इसके कारण कुछ यूजर्स ने फेस्टिवल की सेलिब्रिटी समृद्धि और गाजा की स्थिति के बीच अंतर का आह्वान किया. दोनों की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए पीड़ित लोगों के लिए कुछ बोलने के लिए अपने प्लेटफार्मों का यूज नहीं करने के लिए मशहूर हस्तियों की निंदा की.

क्या इसका कोई असर होगा?
इंडियाना यूनिवर्सिटी में मार्केटिंग के सहायक प्रोफेसर बेथ फॉसेन ने कहा, इसकी शक्ति अभी तक देखी नहीं जा सकी है. उन्होंने कहा, यह सेलिब्रिटी और वे किस लिए जाने जाते हैं, उस पर निर्भर हो सकता है – एक प्रसिद्ध व्यक्ति जिसका ब्रांड मानवीय कारणों से जुड़ा है, मुख्य रूप से प्रतिभा के लिए जाने जाने वाले व्यक्ति की तुलना में अधिक प्रभावित हो सकता है. फॉसेन ने कहा, ‘अगर आपकी पहचान वास्तव में किसी ऐसी चीज को बढ़ावा देने से जुड़ी है जो बहिष्कार के लिए महत्वपूर्ण है, तो इसके संभावित रूप से आपके लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं.’ कुछ प्रभावशाली लोग हो सकते हैं जो शांति को बढ़ावा देकर अपनी प्रसिद्धि हासिल करते हैं और फिर वे इस मुद्दे पर चुप रहते हैं, फॉलोअर्स उन्हें माफ नहीं कर सकते हैं.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *