कमला हैरिस ने शीर्ष पदों के लिए बनाई महिलाओं की टीम , बताई उनकी खासियत
अमेरिका की निर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने चीफ ऑफ स्टाफ, घरेलू नीति सलाहकार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पदों पर महिलाओं की टीम बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम के पास पहले दिन से काम करने का अनुभव है।
हैरिस ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ के तौर पर टीना फ्लोरनॉय मेरे दफ्तर का नेतृत्व करेंगी। उनका लंबा अनुभव, सरकारी नीति की विशेषज्ञता और सार्वजनिक सेवा में उनका करियर इस अहम पद के लिए उनको विशिष्ट रूप से योग्य बनाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के लिए हमने राजदूत नैंसी मैकइल्डोनी का चयन किया है। विदेश सेवा में उनका उल्लेखनीय अनुभव और देश के बाहर उनका नेतृत्व अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए अहम होगा। हैरिस ने रोहिणी कोसोग्लू को घरेलू नीति सलाहकार बनाने की घोषणा की है। उनके बारे में उन्होंने कहा कि वह उन महत्वपूर्ण मुद्दों की विशेषज्ञ हैं, जिनका अमेरिकी जनता सामना कर रही है।