25 November, 2024 (Monday)

कंगना रनौत फिर बरसीं, खुद को बताया बब्बर शेरनी और दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू

एक तरफ तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर उतरे हैं तो दूसरी तरफ उनके आंदोलन को लेकर ट्विटर पर भी जंग छिड़ी हुई है। इसी क्रम में कंगना रनौत ने अब पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ पर बेहद तीखा हमला बोला है। कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, ‘ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए आंदोलन कर रही थी, वही बिलकिस बानो किसानों के एमएसपी के लिए आंदोलन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? अब इसे बंद करो।’

दरअसल कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था, जिसमें एक महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताते हुए ट्वीट  किया था कि वह 100 रुपये लेकर आंदोलन करती हैं और अब किसानों के आंदोलन में आई हैं। कंगना ने इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया था, लेकिन विवाद तब तक बढ़ चुका था। कंगना ने जिस महिला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया था, उन्हें पंजाब के बठिंडा की महिंदर कौर बताया जा रहा है। महिंदर कौर का ही एक वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कंगना पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसी को इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए कि किसी को कुछ भी बोलता जाए। अब उनके इस ट्वीट के जवाब में ही कंगना रनौत ने  यह तीखा हमला बोला है। कंगना ने एक बाद एक कई ट्वीट किसान आंदोलन पर किए हैं।

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने खुद को बब्बरशेरनी बताते हुए लिखा, सुनो, गिद्धों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो। जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूँगी और तुम लोगों का मुँह कला करूंगी।’

कंगना ने एक और ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा है, ‘ मैंने सिर्फ शाहीन बाग की दादी पर कॉमेंट किया था क्योंकि उन्होंने वहां दंगे भड़काने कोशिश की थी। मैं नहीं जानती कि कहां से वे लोग एक दूसरी बुजुर्ग महिला को ले आए हैं और अब अंतहीन झूठ फैलाने में जुटे हैं। गिद्धों की ओर से एक महिला के खिलाफ भीड़ को उकसाने की कोशिश की जा रही है।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *