ऑल इंडिया प्यामे इन्सानियत ने करोना बेदारी मुहिम के तहत दवायें तकसीम कीं
ऑल इंडिया प्यामे इन्सानियत ने करोना बेदारी मुहिम के तहत दवायें तकसीम कीं
फोरम ने नम्बर जारी करके तिब्बी व दीगर मदद के लिए राब्ता करने की अपील की
लखनऊ 27 अप्रैल (प्रैस रिलीज) ऑल इंडिया प्यामे इन्सानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने हर शहरी की खिदमत और तआवुन के जज़्बे और पियार व मोहब्बत की फिजा आम करने नीज इन्सान की परेशानियों और दुख दर्द में उस के साथ खड़े होने के जज्बे को एक बार फिर साबित करते हुए को करोना महामारी की इस संगीन सूरत-ए-हाल में भी अपने मिशन और काम को जारी रखते हुए मुख््तलिफ जगहों पर दवाएं और सेनिटाइज़र तक़सीम करने और मास्क के सिलसिले में लोगों को बेदार करते हुए उस को लोगों को हदया करते हुए बड़े पैमाने पर इन्सानियत का एहसास दिलाया।
प्याम इनसानियत लखनऊ के कोआरडीनेटर शफीक चौधरी ने बताया कि इस मुहिम के तहत बलरामपुर और डफरिन अस्पताल में मरीजों और उन के मुताल्लिकीन में फोरम के मम्बरान ने जाकर सेनिटाइज़र और मास्क तकसीम किए। इसी तरह इस बीमारी से मुतास्सिरीन की तलाश और उन को ज़रूरी रहनुमाई फराहम करते हुए घर-घर जाकर उन तक दवायें पहुंचाईं और जरूरत मंद मरीजों को मुख्तलिफ डाक्टरों को दिखाने और हस्ब-ए-जरूरत भर्ती कराने में भी मदद की। उन्होंने कहा कि इस वबा में किसी भी तरह की जरूरत हो तो फोरम की तरफ से इस नम्बर पर 9795787327 राब्ता करके सूरत-ए-हाल से आगाह किया जा सकता है ताकि फोरम हर मुमकिन तिब्बी मदद के लिए कोशिश कर सके।
इस दौरान तन्जीम के कोआरडीनेटर शफीक चौधरी ने तआवुन करने वाले तमाम डाक्टरों और दीगर अफराद का शुक्रिया अदा किया खास तौर पर मिस्टर शमीम साहब रायबरेलवी के भरपूर माली तआवुन को सराहा और दीगर अफराद से भी इस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
शफीक चौधरी
कोआरडीनेटर ऑल पयाम इन्सानीत