उत्तराखंड में सपा प्रभारी राजेंद्र चौधरी की दो टूक,कहा- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दो राज्य की कमान
समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में बार-बार अस्थिरता का मुद्दा उठाते हुए, भाजपा को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उत्तराखंड भेजने की सलाह दी है। सपा के अनुसार इससे उत्तराखंड के साथ यूपी की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। सपा प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी की ओर से जारी बयान पार्टी उत्तराखंड इकाई द्वारा देहरादून में जारी किया गया। इसमें चौधरी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकारों पर हमला बोला है। चौधरी के अनुसार दोनों जगह विकास अवरुद्ध हो गया है।
बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है। यूपी में तो लोकतंत्र पाताल में चला गया है लेकिन भाजपा वहां नेतृत्व नहीं बदल पा रही है, जबकि उत्तराखंड में लोकतंत्र अस्थिरता का शिकार हो गया है। इसलिए योगी को यूपी की जगह उत्तराखंड की कमान सौंप दी जानी चाहिए, इससे यूपी को तो राहत मिलेगी ही, उत्तराखंड को भी बार- बार नेतृत्व बदलाव से मुक्ति मिल जाएगी। इधर, प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने सभी राज्यमंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री का अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है।